उदयपुर। लाइव फ़ूड के लिए मशहूर बारबेक्यू नेशन त्योहारों के इस सीज़न में शहर वासियों के लिए विशेष ऑफर लेकर आया है।
ऑफर के अनुसार बारबेक्यू नेशन में चार या इससे अधिक व्यक्ति लंच या दीनार के लिए जाते है तो ग्रुप के एक व्यक्ति का मील बारबेक्यू नेशन की तरफ ने कॉम्प्लिमेंट्री स्वरुप दिया जाएगा। उदयपुर में सेलिब्रेशन मॉल में स्थित बारबेक्यू नेशन वेज और नॉन वेज खाने वालों में काफी मशहूर है। बारबेक्यू नेशन का टेबल पर आने वाला लाइव फ़ूड बच्चों से लेकर बढ़ो द्वारा पसंद किया जाता। बारबेक्यू नेशन हर समय समय पर फ़ूड फेस्टिवल व् ऑफर आयोजित करता रहता है।
https://www.youtube.com/watch?v=n2PLe0igPfY&feature=youtu.be