उदयपुर । पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती पर पेसिफिक मेडीकल काॅलेज एवं हाॅस्पीटल भीलो का बेदला में आज प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एमबीबीएस एवं बीडीएस के विधार्थीओं ने रक्तदान किया। ब्लड बैंक की डाॅ.प्रीति अग्रवाल ने बताया कि इस रक्त को जरूरतमन्द रोगियों को उपलब्ध कराया जाऐगा। इस अबसर पर पेसिफिक मेडिकल विष्वविघालय के बाइस चाॅसलर डाॅ. डी.पी.अग्रवाल, प्रिसिंपल एवं नियत्रंक डाॅ.ए.पी.गुप्ता, डाॅ.नीलाक्षी फैलबस, राकेष मेधवाल,सीमा परमार सहित ब्लड बैंक का स्टाॅफ मौजूद रहा।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती पर पेसिफिक मेडीकल काॅलेज के छात्रों ने किया रक्तदान
Date: