उदयपुर। २८ अगस्त को पुरे प्रदेश में छात्र संघ चुनाव होने जा रहे है। सुखाडिया यूनिवर्सिटी में भी छात्र संघ के चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गयी है। पार्टियाँ प्रचार और छात्रों का हुडदंग भी अधिसूचना के साथ ही शुरू हो गयी है। आज एन एस यु आई की फ्रेशर पार्टी में जम कर हंगामा हुआ और छात्रों की आपस में मारपीट हुई।
आगामी 28 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव में न्यू कामर्स छात्रों को लुभाने के लिए एन एस यु आई द्वारा यूनिवर्सिटी रोड पर सांवलिया जी गार्डन में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया जारहा था। एनएसयुआई के उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह षक्तावत द्वारा दी गई फ्रेशर पार्टी में जमकर हंगामा हुआ। पार्टी के दौरान छात्रों के दो गुटों में हाथापाई हुई तो वहीं पुरी पार्टी में अफरातफरी का माहौल हो गया। दरअसल केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रौनक गर्ग के समर्थन में इस फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया था। युनिवर्सिटी रोड़ पर आयोजित हो रही इस पार्टी में विश्वविद्यालय के सभी संघटक महाविद्यालयों के छात्र छात्राएॅं शामिल हुए। इस दौरान कहासुनी के बाद छात्रों के गुट भीड़ गये। गहमागहमी इतनी ज्यादा हो गई कि सभी एक दुसरे पर जानलेवा हमला करने भी उतारू हो गये लेकिन मौके पर मौजुद वरिष्ठ छात्रनेताओं ने मामले को शांत करवाया। करीब बीस मिनट तक पार्टी में हंगामा चलता रहा। सूत्रों की माने तो झगड़े के पीछे निवर्तमान अध्यक्ष मयूर ध्वज सिंह और लवपाल सिंह का हाथ है जिन्होंने ऋशी, मनवीर और योगेष औदिच्य को इस फ्रेषर पार्टी में भेजा और जिन्होंने यहां पर घुसते ही गौरव बियावत के साथ मारपीट षुरू कर दी और आयोजित स्नेह भोज में गुलाब जामुन के भगोनों में रेती डालकर उन्हें अस्वादिश्ट कर दिया। बाद में गुस्साई छात्रों की भीड़ जब उन्हें मारने के लिए दौड़ी तो रौनक गर्ग और अन्य छात्रनेताओं ने बीच बचाव कर उन्हे बचाया। कुछ देर बाद फिर से छात्रों को पार्टी में डीजे पर नचवाया गया और असामाजिक तत्वों से दूर रहने की बात कही इस दौरान पूरी पार्टी में रौनक गर्ग जिन्दाबाद के नारे लगते रहे। इस फ्रेषर पार्टी में 1000 से ऊपर छात्र – छात्राओं की संख्या बताई जा रही थी।