गुयाना की अलाना सीबारन ने मिस इंडिया वर्ल्डवाइड-2012 का खिताब जीत लिया है। यह प्रतियोगिता सुरीनाम की राजधानी पारामारिबो में आयोजित की गई थी।
वैश्विक भारतीय प्रवासी समुदाय के लिए आयोजित सौंदर्य स्पर्धा के 23वें संस्करण में इस साल मिस इंडिया वर्ल्डवाइड में 35 देशों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
बिजनेस और मार्केटिंग की छात्रा 19 वर्षीय अलाना सीबारन विजेता घोषित की गईं। कुवैत की अंविता सुदर्शन दूसरे स्थान पर रहीं जबकि तीसरा स्थान हासिल किया ऑस्ट्रेलिया की ओलिवा रोजे ने।
बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदसानी आर पूर्व मिस इंडिया वर्ल्डवाइड आरती छाबरिया की मौजूदगी में इससे पहले साल की विजेता अंकिता गजान ने अलाना को ताज पहनाया।