उदयपुर . राजस्थान गुजरात के बोर्डर , बिछीवाड़ा – रतनपुर ( डूंगरपुर ) पर पुलिस ने सोमवार को होटल सिग्नेचर में जुआरियों के खिलाफ कारवाई की गयी . सोमवार से चल रही कारवाई मंगलवार तक चली . उदयपुर पुलिस ने मौके से 45 लाख रुपए की नकदी बरामद कर 85 जनों को गिरफ्तार किया। मौके से करीब दस करोड़ से अधिक का हिसाब-किताब का खुलासा हुआ है।
सवाल यह है कि क्या यह जुआ सिर्फ सोमवार की रात ही खेला जारहा था ? नहीं . यह जुआ खुद पुलिस के सरपरस्ती में बरसों से बोर्डर पर स्थित सिग्नेचर और किंग फिशर जैसी होटलों में बरसों से खेला जारहा था . जहाँ गुजरात के बड़े बड़े व्यापारी हर रात शराब और जुआ में दुबे हुए मिलते है . सिर्फ सोमवार की रात ही नहीं यहाँ पर हर रात करोड़ों का जुआ खिलाया जाता है . जानकारी है कि एक मोती रकम हफ्ते की शकल में जिम्मेदारों के पास पहुचती रही है . अहमदाबाद और सूरत के बड़े बड़े व्यापारी सिर्फ शराब और जुए के लिए यहाँ पर आते है . पुलिस की कारवाई तारीफे काबिल है लेकिन सवाल पुलिस पर ही उठ रहे है . बिछीवाड़ा थाणे से महज़ 10 किलोमीटर दूर करोड़ों का जुआ हर रात खिलाया जाता है . कारवाई के बाद बिछीवाड़ा थानाहिकारी को लाइनअजिर कर दिया गया है .
जानकारी के अनुसार सोमवार रात को
पुलिस ने इनके कब्जे से 90 मोबाइल व 4 लग्जरी गाडि़यां बरामद की है। आरोपितों के विरुद्ध बिछीवाड़ा थाने में जुआ एक्ट तथा होटल संचालक के विरुद्ध अलग से आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया। जुए के खिलाफ अब तक यह राज्य की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। इधर, आईजी ने थाने से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर सट्टा चलने पर बिछीवाड़ा थानाधिकारी गेहरीलाल गुर्जर को लाइनहाजिर कर दिया तथा थाने के पूरे स्टाफ के खिलाफ जांच के आदेश दिए।
आईजी आनंदश्रीवास्तव ने जुएं की सूचना मिलने के बाद सोमवार को सर्च वारंट जारी करते हुए एएसपी बृजेश सोनी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। सीआई हनवंतसिंह, संजीव स्वामी, नाई थानाधिकारी नाथूसिंह के साथ 26 जवानों की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। इनमें 6 लेडी पेट्रोलिंग की महिला कांस्टेबल भी शामिल थी। टीम ने पूरी योजना के साथ होटल पर छापा मारा तो हडकम्प मच गया। पुलिस ने बताया कि होटल मालिक शांकुन्तलम फ्लोर बोड़ासर अहमदाबाद निवासी सचिन पुत्र कन्हैयालाल जोशी है। उसने उसे ईशनपुर कैनाल मणीनगर अहमदाबाद निवासी राजेश उर्फ राजू पुत्र हिम्मतलाल नागर को लीज पर दे रखी थी। उसने चलाने के लिए साले शांकुन्तलम अपार्टमेंट अहमदाबाद निवासी प्रकाश पुत्र मगनभाई नागर को दे रखा था। पुलिस ने मौके से प्रकाश के अलावा जुआ संचालक शाहीबाग अहमदाबाद निवासी दिनेश उर्फ दिनसा पुत्र कांतिभाई व कलौल गांधीनगर निवासी युसूफ पुत्र उस्मान भाई को गिरफ्तार किया। मौके से एक संचालक खेरवाड़ा निवासी चिराग पुत्र प्रकाश पंचोली भाग गया। पुलिस ने इनके साथ जुआ खेलते हुए 85 जनों को गिरफ्तार किया।
कमीशन का खेल
पुलिस ने बताया कि होटल में अंडरग्राउण्ड एसी हॉल के अलावा प्रथम तल पर अलग से शेड लगाकर जुआरियों के लिए व्यवस्था कर रखी थी। श्रावण मास में गुजरात में जुआ का चलन होने से दिनेश, युसूफ व चिराग अहमदाबाद से गु्रप में जुआरियों को यहां लाए थे। इनके लिए उन्होंने जुएं की पूरी व्यवस्था के साथ ही खाने व शराब की भी व्यवस्था की थी। गु्रप के अनुसार प्रति व्यक्ति ऑर्डर पर इन संचालकों को अच्छा खासा कमीशन मिल रहा था। गु्रप में गुजरात के कई बड़े नामचीन व्यापारी शामिल थे, पकड़े जाने के बाद वे मुंह छिपाते नजर आए।