उदयपुर . देहली गेट पर सोमवार दिनदहाड़े दवा सप्लायर को नकाबपोश युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। तक बड़ी होली निवासी प्रमोद मेहता हजारेश्वर कॉलोनी में दवा की दुकान पर दवा सप्लायर था। तीन चार दिन से वह कलेक्शन करने के लिए टूर पर गया हुआ था। आज सुबह ही वह उदयपुर पहुंचा। देहली गेट होकर वह घर जा रहा था, पीछे से आये दो नकाबपोश युवको ने उसे गोली मार दी। गोली कंधे पर लगी लेकिन शरीर के अन्य हिस्सों को चीरती हुई हृदय में जा घुसी। चिकित्सकों ने उसे बचाने का अथक प्रयास किया लेकिन आधे घण्टे बाद ही उसने दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद परिजन और रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए और रोने बिलखने लगे। पुलिस व परिजनों का कहना है कि प्रमोद कि किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस मामले में जांच में जुटी हुई है।
उदयपुर में दिनदहाड़े नकाबपोशों ने दवा विक्रेता की गोली मार कर की ह्त्या
Date: