प्रशासन ने की तैयारियां शुरु
उदयपुर, ब्राजील, रुस, चीन एवं दक्षिणी अप्रि*का के राष्ट्राध्यक्षों की धर्मपत्नियां आगामी २९ मार्च को एक दिवसीय यात्रा पर उदयपुर आयेगी। इनकी प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्रशासनिक तैयारियां प्रारम्भ कर दी है। इनका उदयपुर के दर्शनीय स्थल देखने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।
जिला कलक्टर हेमन्त कुमार गेरा ने आज जिला कलक्टे्रट सभागार में आयोजित बैठक में प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों बाबत संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक में विचार विमर्श किया और आवश्यक निर्देश प्रदान किये । उन्होंनेे सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे अति विशिष्ठ अतिथियों की इस यात्रा को भी सफल बनाने के लिए पूर्ण उत्तरदायी की भावना से कार्य करेंगे। ठक में विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि, प्रेस अटेची एवं सीबीआई के अधिकारी भी विशेष रुप से उपस्थित रहे। बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवल रमानी, अतिरिक्त जिला कलक्टर(नगर) मो.यासीन पठान, जिला रसद अधिकारी एम एल चौहान सहित पुलिस, परिवहन, प्रोटोकॉल, नगर विकास प्रन्यास, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, लोक निर्माण, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, अजमेर विद्युत वितरण निगम, जल संसाधन, नगर परिषद् , भारतीय विमानपतन प्राधिकरण, सीआईडी, महिला एवं बाल विकास ,महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जन सम्पर्क , पर्यटन, उद्यान आदि विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।