उदयपुर. सेलिब्रेशन मॉल में रविवार को यू-ट्यूब चैनल के भुवन बम ने प्रस्तुति दी। मॉल में हो रहे एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भुवन रविवार को उदयपुर पहुंचे। मॉल में भुवन ने लगभग 20 मिनट लोगों के साथ लाइव चैट शो किया। इसके बाद वहां से वे सीधे दिल्ली के लिए निकल गए। गौरतलब है कि बीबी की वाइन्स नाम से भुवन का एक यू-ट्यूब चैनल है। इसपर भुवन विभिन्न प्रकार के वीडियो अपलोड करते हैं।
भुवन के यू-ट्यूब पर लगभग 3 करोड़ फॉलोअर्स हैं। भुवन के सभी शो को अबतक 41 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। भुवन को देखने के लिए शहर के युवा भारी मात्रा में मॉल में एकत्रित हुए। इस दौरान भुवन ने रेट्रो थीम पर प्रस्तुति दी। शो के बाद भुवन ने बताया कि उदयपुर बेहद खूबसूरत शहर है और जिस तरह की फैन फॉलोविंग उन्हें यहां देखने को मिली इसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी।