उदयपुर । उदयपुर के प्रतापनगर थाना इलाके के पायडा क्षेत्र में पिछले दिनों एक वृद्ध के साथ कुछ गुंडों द्वारा मारपीट का वीडियो आज सामने आया है । इस वीडियो में साफ़ तौर पर देख सकते हे की ये गुंडे किस तरह पुलिस की आड़ में अपनी गुंडई पर आमादा हे । दरअसल पायडा इलाके में रहने वाले एक वृद्ध व्यक्ति कुमावत का उसके पडोसी अधिवक्ता ललित जारोली से प्लाट को लेकर विवाद चल रहा है । यही इस विवाद को देखते हुए कोर्ट ने अधिवक्ता ललित जारोली को पाबन्द करते हुए पीड़ित कुमावत के पक्ष में स्टे दे रखा है । लेकिन कानून के रखवाले ललित जारोली ने न्यायलय के आदेश को ताक में रख कर अपने गुंडों द्वारा न सिर्फ पीड़ित कुमावत को धमकाया बल्कि उसकी और उसके परिजनों की जोरदार पिटाई कर दी । इस दौरान पीड़ित ने प्रतापनगर पुलिस से सहयोग की मांग की तो प्रताप नगर पुलिस थाने में तैनात एसआई विजेंद्र सिंह ने पीड़ित का सहयोग करने के बजाये गुंडों का साथ दिया । पीड़ित कुमावत पिछले कई दिनों से उन गुंडों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर एसपी,एसएसपी और पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है । पीड़ित का आरोप है कि पुलिस और कुछ असामाजिक तत्व मिलकर उसके घर के बाहर अवैध कब्जा करना चाहते है । जब इनकी और से इसका विरोध किया गया तो वकील ललित जारोली के इशारों पर कुछ गुण्डो ने उसके घर में घुसकर जोरदार मारपीट की । पीड़ित का कहना है कि गुंडों द्वारा उसे मकान की छत से नीचे फेंकने का भी प्लान था लेकिन परिजनों के आने से वे अपने मंसूबो में कामयाब नहीं हो पाए । पिटाई की घटना में बीजेपी के युवामोर्चे के कुछ कार्यकर्त्ता के शामिल होने की बात भी सामने आ रही है । वृद्ध के साथ पिटाई का सनसनीखेज वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस के ऊपर मीडिया का दबाव बढ़ा तो पुलिस अब् 20 दिन बाद इस मामले में कार्यवाही की बात कह रही है । लेकिन इस पुरे प्रकरण से एक बात साफ़ हो गयी है कि की किस तरह उदयपुर में गुंडे खाकी की आड़ में जमीनों से जुड़े मामले निपटा रहे है।
https://youtu.be/8WiIcN-R7OM
sab police wale mile huye hai.
sale sab pese khane wale hai.
or dekhna inka kuch nhi hoga..