उदयपुर. झीलों की नगरी में नया डेस्टिेनेशन बनकर तैयार है। जहां न केवल पर्यटक झील और स्थापत्य के खूबसूरत नजारों के साथ सुनहरी यादों को अपने कैमरे में सहजेंगे, बल्कि शहरवासी अपनी सेहत भी बना सकेंगे।प्रताप बसंतीलाल चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से पिछोला रिंग रोड पर सिसारमा के समीप ईको पार्क विकसित किया गया है। इस पार्क में आेपन जिम के साथ ही खूबसूरत पिछोला झील और सिटी पैलेस का मनमोहक नजारा दिखाई देता है। प्रकृति की गोद में बने इस पार्क का लोकार्पण सोमवार को होगा। सुबह-शाम शहरवासी इस पार्क में सेहत संवारने के लिए आेपन जिम में व्यायाम कर सकते हैं, तो दोपहर में झील किनारे ठंडी बयार के साथ खूबसूरत नजारे के साथ सुकून के पल बीता सकते हैं।
ट्रस्टी रिशित भण्डारी ने बताया कि करीब दो माह पूर्व ट्रस्ट को यूआईटी ने 60 हजार वर्ग फीट की यह भूमि सौंपी थी। इसके बाद यहां यह सुंदर पार्क विकसित किया गया। इस पार्क में 250 मीटर लम्बा एक्युप्रेशर वॉकिंग ट्रेक बनाया गया है। इस पर एक्युप्रेशर टाइलें लगवाई गई हैं। इसके साथ ही आेपन जिम के विविध उपकरण भी पार्क में स्थापित किए गए हैं।
उदयपुर में शहरवासियों एवं पर्र्यटकों के आकर्षण का नया केन्द्र तैयार है। पिछोला की रिंग रोड पर प्रताप बसंती लाल भण्डारी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से प्रताप पार्क बनाया गया है। इसका लोकार्पण सोमवार को होगा। पार्क से पिछोला झील एवं सिटी पैलेस का मनोहारी नजारा देखने को मिलता है। इसमें सुबह और शाम सैर करने जाने वालों के लिए प्राकृतिक माहौल में व्यायाम करने के लिए ओपन जिम भी स्थापित किया गया है।
जैविक खाद और सौर लाइट
प्रताप पार्क में लगाए गए पौधों के लिए जैविक खाद का उपयोग किया गया है। इसके साथ ही यहां पर सौर ऊर्जा से संचालित 18 पैनल लगाए गए हैं। ये सभी लाइटें रात होने के साथ ही जल उठती है और सुबह बंद हो जाती है। पार्क के बाहर पार्र्किंग एरिया के साथ ही कई अन्य सुविधाएं विकसित की गई हैं।
आमजन को मिलेगा लाभ
प्रताप बसंतीलाल भंडारी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से विकसित किए गए इस पार्क में आमजन नि:शुल्क प्रवेश कर सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। ट्रस्ट पांच वर्ष तक इस पार्क की देखरेख करेगा। पार्क में लगाई गई टाइलें रिसाइकिल स्लरी और सीमेंट की है।
युवाओं को लुभाएगा
शहर की सुंदर झील के साथ ही एेतिहासिक इमारतों के नजारे और आई लव उदयपुर का साइन शहरवासियों को आकर्षित करेगा। यह साइन उदयपुर के लोगों के साथ ही खासकर युवाओं को मोहित करेगा।
इसलिए खास है पार्क
-सोलर लाइट्स, नीम फर्टिलाइजर्स, रिसाइकल्ड सीमेंट स्लरी टाइल्स से बना ईको पार्क।
-एक्युप्रेशर वॉकिंग ट्रेक, ओपन जिम, गार्डन, मोगरा की महक।
-आई लव उदयपुर के साथ सेल्फी-ग्रुपी फोटो पॉइंट।