- पुलिस द्वारा स्कैच व सीसीटीवी कैमरों के जरिये गहन तहकीकात की जा रही है।
- राजसमंद.
उदयपुर के टैक्सी चालक की निर्मम हत्या कर टैक्सी लूट ले जाने वाले शातिर बदमाश का आमेट पलिस ने स्कैच जारी किया है। पुलिस द्वारा स्कैच व सीसीटीवी कैमरों के जरिये गहन तहकीकात की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द राजफाश होकर आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होगा।
- आमेट थाना प्रभारी करणसिंह राव ने बताया कि उदयपुर के उदियापोल से 28 अगस्त रात आठ बजे सरदारगढ़ के लिए 2100 रुपए में टैक्सी किराए पर लेने के बाद बरकत कॉलोनी, सविना (उदयपुर) निवासी चालक मोहम्मद युसुफ (45) नियाज मोहम्मद टैक्सी की हत्या कर टैक्सी लूट ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपित का स्कैच जारी किया।
- बताया कि सरदारगढ़ से जिलोला मार्ग पर हत्या कर चालक का शव फेंक दिया। बदमाश की तहकीकात के लिए स्कैच जारी किया और टैक्सी की हुलिये व नम्बरों के आधार पर तलाश की जा रही है। इसके लिए पुलिस ने हाइवे व अन्य मार्गों के टोल प्लाजा से सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
टैक्सी चालक की हत्या करने वाले शातिर बदमाश का स्कैच जारी
Date: