प्रदेश के किसानो के हित में युवा कांग्रेस ने दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन । मुख्यमंत्री की शव यात्रा निकाल किया दहन ।

Date:

img-20161024-wa0051img_20161024_124549 दोपहर 01 बजे लोकसभा युवा कांग्रेस बांसवाड़ा द्वारा युथ अध्यक्ष नटवर तेली के नेतृत्व में किसानो के हित मे तानाशाही और मनमानी करने वाली सरकार के खिलाफ जिला कलेक्ट्रेट चोराहे बांसवाड़ा पर धरना प्रदर्शन किया गया व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की शव यात्रा निकाल कलेक्ट्री गेट पर दहन किया गया । इसके पूर्व युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ता ज़िला कांग्रेस कमेटी से एकत्रित होकर समूह के रूप में मुख्यमंत्री व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्री चोराहा पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री का पुतला बना अर्थी सजा शव यात्रा निकाली । पुतला दहन पश्चात कलेक्ट्री गेट के बाहर सभा का आयोजन किया । सभा को नटवर तेली, प्रदेश सचिव जैनेन्द्र त्रिवेदी व युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव व बांसवाड़ा प्रभारी चरमेश शर्मा  ने संबोधित किया । नटवर तेली ने कहा कि हिन्दुस्तान की अधिकांश आबादी गाँव में निवास करती है व किसान गावँ में रहकर सुविधाओ के अभाव में भी धरती को अपने खून पसीने से सींच कर अन्न पैदा करता है । धरती माँ का यह बेटा प्रदेश की सरकार की अनदेखी की वजह से आज परेशान है व आज गरीब किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है । अतिव्रष्टि व अनाव्रष्टि जेसी प्राकर्तिक आपदा की वजह से किसानो की फसले ख़राब हो चुकी है और अभी तक किसानो को फसल बीमा के रूप में मुआवजा नही मिला है । ऐसी स्थिति में आगामी रबी की फसल किसान बाज़ार से क़र्ज़ लेकर पैदा करेगा और आर्थिक बोझ के तले दबेगा । चरमेश शर्मा ने कहा कि आगामी नवंबर दिसम्बर व जनवरी में अत्यधिक ठण्ड रहती है व उक्त फसल के वक़्त विद्युत आपूर्ति दिन में कटौती कर रात्रि में दी जाती है जो की गलत है इसलिए युवा कांग्रेस ज्ञापन के माध्यम से राज्य सरकार से अपील करती है कि उक्त माह में दिन में ही बिजली सप्लाई की जाये ताकि किसान दिन के समय अपनी कार्य शक्ति के अनुरूप मेहनत कर फसल उत्पादन करे व राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सके । प्रदेश कांग्रेस सचिव जैनेन्द्र त्रिवेदी ने कहा कि ये सरकार गरीब मजदुर व किसान विरोधी है । सरकार को चाहिए की किसानो को निर्बाध व लगातार विधुत आपूर्ति दिन में करनी चाहिए । साथ ही नहरो की मरम्मत जल्द से जल्द करे ताकि नहरो का पानी टेल तक पहुँच सके व हज़ारो बीघा जमीन को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सके । युवा कांग्रेस ने इसके बाद राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन ज़िला कलेक्टर बांसवाड़ा को दिया व ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात राज्यपाल को पहुंचाते हुए तत्काल प्रभाव से  किसानो को न्याय दिलाने के लिये कदम उठाने की बात रखी। इस दौरान कलेक्टर चेम्बर में जाने के लिए युवा कार्यकर्ताओ व पुलिस के मध्य नोक झोंक भी हुई जिसको प्रदेश सचिव जैनेन्द्र त्रिवेदी ने युवाओ को समझाइश कर शांत किया ।
युथ प्रवक्ता एडवोकेट इमरान खान पठान ने बताया कि  इस दौरान ज़िला कांग्रेस सचिव हरीश पंचाल, युथ लोकसभा सचिव शाहिद खान पिनु, सचिव अरविन्द डामोर, सचिव सुभाष निनामा, सचिव कुलदीप पंड्या, विधानसभा युथ अध्यक्ष क्रमशः बांसवाड़ा तौसीफ नायक, बागीदौरा राधेश्याम शर्मा, घाटोल शांतिलाल कलासुवा, निखिलेश श्रीमाल, अंशुल जोशी, अक्षय राजोरा, गोपाल कृष्ण मईडा, ब्रजेश पटेल, पीपलखूंट युथ अध्यक्ष समर जैन, तपन मेघावत, ज़िपस महावीर पूरी, गटु गामड़ी, विनोद,रकमचंद, ज़िला कांग्रेस सचिव शांतिलाल बामणीया, युथ विधानसभा बागीदौरा सचिव अजय मछार बाबा, बागीदौरा युथ प्रवक्ता फरीद गुल खान,महिपाल सिंह गरनावट, फ़िरोज़ खान चौखला,पार्षद सुरेश कलाल, दिव्य दीक्षित, आसिफ मुस्तफा खान समेत कई युवा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Real time Gambling establishment Internet sites Ireland Greatest Live Dealer Casinos 2024

Alive web based casinos mix the newest pleasure of...

Các doanh nghiệp đánh bạc FL tốt hơn chơi các khu vực đô thị bên trong FL

Phòng nghỉ dưỡng thường là những người phá vỡ...

Top ten Local casino Playing Websites the real deal Money in the us 2024

Even as we focus primarily to the real money...

How can you Know if Youre Really Being Safer inside the Casinos?

ContentView BlacklistAn instant Set of Well-known Online casino ScamsDestructive...