मुस्लिम स्टूडेंट्स ने थामा तिरंगा, सर्जिकल स्ट्राइक को किया सेल्यूट

bsf4-1452230986अजमेर। सेना की सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन के समर्थन में मुस्लिम विद्यार्थी रविवार को सड़कों पर उतरे। उन्होंने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह से हाथ में तिरंगा लेकर रैली निकाली। विद्यार्थियों ने जय हिंद के नारे लगाकर शहर को गुंजा दिया। मदरसों का संचालन करने वाली संस्था दावातुल हक ने रैली का संचालन किया।

रैली ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह से रवाना होकर गंज, देहली गेट, सुभाष उद्यान होकर बजरंगगढ़ पहुंची। यहां विजय स्मारक पर सभा का आयोजन हुआ। दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन अली ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों का साथ देकर गुनाह कर रहा है। आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता।

पाकिस्तान जैसे मुल्कों को पैगम्बर मोहम्मद के भाईचारा, सौहार्द और इंसानियत की भलाई के संदेश से सीख लेनी चाहिए। संस्था के अध्यक्ष मौलाना अयूब कासमी ने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकी ठिकाने तबाहकर सही कदम उठाया है।

खादिम अब्दुल बारी चिश्ती, पीर नफीस मियां चिश्ती, हाजी मौहम्मद महमूद खान, नवाब हिदायतउल्ला, सैयद गौहर चिश्ती ने भी सेना की कार्रवाई को उचित और जायज ठहराया।

Previous articleमाता के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का तांता, घर-घर में हुई घट-स्थापना
Next articleजम्‍मू कश्‍मीर के बारामुला में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, एक घायल…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here