उदयपुर. विश्व हिंदू संस्थान कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन कनाडा के संस्थापक अध्यक्ष सरन घई की ओर से डूंगरपुर साहित्य परिवार की दीपिका दीप और डूंगरपुर जिलाधीश सुरेंद्र कुमार सोलंकी ने डूंगरपुर के श्रीराम कॉलेज स्थित सभागार में श्रीमती शकुंतला सररूपरिया को हिंदी साहित्य सम्मान प्रदान किया।
श्रीमती सरूपरिया विगत 11 वर्षों से उदयपुर से ’तनिमा ’ नामक साहित्यिक पत्रिका प्रकाशित कर रही हैं। वह श्रेष्ठ मंच संचालक और कवयित्री होने के साथ मधुर गायिका भी हैं जिनके 16 से अधिक ऑडियो कैसेट देश की विभिन्न कंपनियों से रिलीज हो चुके हैं, जिनमें उनके स्वयं के लिखे हुए और गाए हुए गीत है।