कौमी एकता की मिसाल हे मेवाड़ का इतिहास

Date:

IMG_8256तामीर सोसायटी का 25 वा अवार्ड समारोह आयोजित
कौमी एकता की मिसाल हे मेवाड़ का इतिहास
कोमी एकता की मिसाल के रूप मे 28 जने हुए सम्मानित
उदयपुर , तामीर सोसायटी का सिल्वर जुबली समारोह के तहत
25 वा अवार्ड समारोह आज मोहनलाल सुखाडिया विष्वविद्यालय के
यूनिवर्सिटी न्यू गेस्ट हाउस के सेमिनार हॉल मेआयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि महाराणा मेवाड चेरेटिबल के ट्रस्टी लक्ष्यराजसिंह
मेवाड़ थे जबकि अध्यक्षता पॉपुलर एण्ड प्रोग्रेसिव मिनरल प्रा.लि. के प्रबन्ध
निदेषक सावा के मोहम्मद सईद खान ने की।
इस अवसर पर लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने कहा कि मेवाड़ का इतिहास
कौमी एकता की मिसाल के रूप में विष्व मे जाना जाता है। मेवाड़ के
इतिहास ने तो महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक को भी सम्मान दिया है।
मेवाड़ मे ऐसे अनेक मुस्लिम षूरवीर हुए है जिन्होंने अपनी जान की भी
परवाह नहीं करते हुए मेवाड़ की रक्षा की।
IMG_8294पॉपुलर एण्ड प्रोग्रेसिव मिनरल प्रा.लि. के प्रबन्ध निदेषक सावा के
मोहम्मद सईद खान ने कहा कि मेवाड की यह पहली ऐसी सोयटी है
जिसने कौमी एकता पर कार्य करते हुए अपनी सेवा के 25 वर्ष पूर्ण किए
है। उन्होने कहा कि मेरे पिता ने भी कौमी एकता पर कार्य किया आर वे
भी उन्हीं के नक्षे कदम पर चलते हुए इसी क्षेत्र मे कार्य करते रहेंगे
प्रारम्भ मे सोसायटी के चेयरमेन डॉ.इकबाल सागर ने अतिथियों का
स्वागत करते हुए बताया कि इस अवार्ड समारोह मे विभिन्न क्षेत्रों मे सेवारत
28 लोगो को विभिन्न प्रकार के अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसमे
सामाजिक क्षेत्र मे उल्लेखनीय सेवाओ के लिए ख्वाजा गरीब नवाज अवार्ड से
डॉ. सैय्यद खुर्षीद अहमद, बेंगू के हाजी इफ्तेखार अन्सारी, हाजी रफीक
अहमद, हाजी सलीम अगवानी, हाजी अब्दुल करीम दीवान, इकरामुद्दीन
कुरैषी,कपासन के डॉ. वसीम खान, इरफान मुलतानी षमा परवीन,आमना
खातुन, मौलाना आज़ाद अवार्ड से इंजीनियर आसिफ मोहम्मद अन्सारी, सुश्री
रेषमा परवीन, सुश्री नगमा खान, अहमदाबाद की डा. जाहिरा मन्सूरी, सुश्री
अफसाना बानो, सुश्री षीबा परवीन को, मौलाना जहीरूलहसन अवार्ड
निम्बाहेड़ा के क़ारी मेहमूद अक्ष्तर, हाफिज़ा रूही, हाफिज़ा फिरदौस
मन्सूरी,हज्जानी फिरोजा बेगम, हज्जानी फिरोजा बानो, मिर्जा गालिब अवार्ड
से रतलाम के अब्दुल सलाम खोकर , कौमी एकता अवार्ड से भंवर सेठ,
खादिम-ए-हुज्जाज अवार्ड से हाजी मास्टर याकूब मोहम्मद षेख व चित्तौड गढ़
के हाजी गुलाम हुसैन को,एषियन पावर लिफ्टिंग चेम्पियन दिव्यांष सोनी को
तामीर स्पोर्ट्स अवार्ड से तथा फादर नोर्बट हेरमन व स्नेक कैचर पदमसिंह
राठौड़ को तामीर स्पेषल अवार्ड से सम्मानित किया सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की ओर से डॉ. खलील अगवानी
ने तामीर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. इकबाल सागर का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर सोसायटी के कार्यकारी निदेषक डॉ. प्रेम
भण्डारी,समारोह के विषिष्ठ अतिथि चौधरी हॉस्पिटल के वरिष्ठ सर्जन डॉ.
षैलेन्द्र सिंह, अजमेर दरगाह कमेटी के सदर असरार अहमद खान व रॉयल
मोटर्स कम्पनी के चेयरमेन षेख षब्बीर के.मुस्तफा ने भी अपने विचार रखे!

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Enjoy a private and discreet dating experience

Enjoy a private and discreet dating experienceExecutive dating solutions...

Discover the best international dating platforms for 2021

Discover the best international dating platforms for 2021Best international...

Join the best chat online lesbian community today

Join the best chat online lesbian community todayChat online...