उदयपुर, भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने शनिवार को उदयपुर प्रवास के दौरान परिवार सहित सिटी पैलेस संग्रहालय का अवलोकन किया। वे मेवाड़ की अद्भुत वास्तुशिल्प परंपरा एवं इतिहास को देख गद्गद् हो उठे।
फाउण्डेशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि अमेरिकी राजदूत प्रात: अपने परिवार एवं इष्ट मित्रों के साथ सिटी पैलेस पहुंचे, जहां महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के ट्रस्टी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।
राजदूत ने परिवार सहित सिटी पैलेस के मर्दाना महल, राय आंगन, मोरचौक, जनाना महल, कॉस्ट्यूम गैलेरी, सिल्वर गैलेरी एवं म्यूजिक गैलेरी को बारीकी से देखा। आउवा ने उन्हें मेवाड़ की ऐतिहासिक गाथा, महाराणा प्रताप के गौरव, यहां की गुरू-शिष्य परंपरा के साथ ही फाउण्डेशन द्वारा किए जा रहे जीवंत विरासत के संरक्षण के बारे में जानकारी दी। राजदूत वर्मा ने सिटी पैलेस के अनेक स्थानों पर इस ऐतिहासिक पल को संजोने के लिए ग्रुप फोटो भी खिंचवाएं। राजदूत वर्मा ने पैलेस की विजिटर्स बुक में फाउण्डेशन द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्य एवं मेवाड़ के इतिहास पर तारीफों के शब्द पिरोए।
मेवाड़ का ऐतिहासिक गौरव देख , अमेरिकी राजदूत गदगद हो उठे
Date: