अंबामाता थाना क्षेत्र के बड़ी गांव में तीन दिन से लापता व्यक्ति की लाश गुरूवार सुबह गांव के ही एक कुएं में मिली। रामलाल गमेती नाम के इस 60 साल के व्यक्ति का शव ग्रामीणों ने ही तलाशी के दौरान कुएं मे तैरता देखा। तीन दिन पुराना होने से शव सडऩे-गलने लग गया था।
अंबामाता पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से निकलवा कर मोर्चरी में रखवाया। यह आत्महत्या है या फिर हत्या है इसके बारे में पुलिस अभी तक कुछ नहीं कर पा रही है। लेकिन, पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस का कहना है कि रामलाल की मौत पानी में डूबने से हुई है। सिर में चोट के निशान होने से परिजनों ने हत्या की आंशक जताई है।
तीन दिन से परिजन रामलाल को हर तरफ ढूंढ चुके थे लेकिन वह नहीं मिला गुरूवार सुबह जब लोगों ने एक बार फिर कुएं-बावडिय़ों में छानबीन शुरू की तो गांव के ही कुएं में उसकी लाश दिख गई।