उदयपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार्यकारणी में जुड़ने वाले अधिकांश पदाधिकारी भूमी व्यवसाय से जुड़े हुए है, जो अपनी राजनीति पद का लाभ उठाते हुए जमीनों की खरीद फरोख्त में लिप्त है। यह आरोप विपक्ष कांग्रेस ही नहीं खुद भाजपा से जुड़े लोग और पदाधिकारी भी लगा रहे है। भाजयुमो का कहना है कि चाहे भूमि व्यवसाय से जुड़े हो लेकिन गलत काम कोई नहीं करता। गलत काम ना करने के लिए पहले ही निर्देशित किया जाचुका है।
भाजयुमो अध्यक्ष गजेंद्र भंडारी की नियुक्ति के साथ ही भाजपा में आपस में विवाद गहरा रहा है। पहले कार्यकारणी को लेकर भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट की नाराजगी। बाद में कार्यकारणी के विस्तार को लेकर भाजपा में असहमति, बड़गांव मंडल अध्यक्ष की कार्यकारणी को लेकर आपत्ति। अब भाजपा और कांग्रेस के पदाधिकारी भाजयुमो गजेंद्र भंडारी पर आरोप लगा रहे है कि उन्होंने कार्यकारणी में ८० प्रतिशत पदाधिकारी जमीन कारोबारियों को जोड़ा है। भाजपा के एक पदाधिकारी का कहना है कि भाजयुमो अध्यक्ष खुद जमीनों के कारोबार से जुड़े हुए है साथ ही उन्होंने अपने निजी फायदे के लिए अपनी कार्यकारणी में भूमि व्यवसाइयों को जोड़ा है। भाजपा पदाधिकारी यहाँ तक बताते है कि दिखने के कारोबार अलग है जबकि असली काम विवादित जमीनों को अपने पद और बाहुबल से निपटारे का काम करना है। जितने भी मंडल अध्यक्ष बनाए गए है उसमे अधिकाँश जमीनों के कारोबार से जुड़े हुए है। भाजपा पदाधिकारी का कहना है कि भाजयुमो अध्यक्ष पर गुलाबजी भाईसाहब का सिद्धहस्त है इसलिए कोई इनके खिलाफ खुल कर बोल नहीं सकता। कांग्रेसी पदाधिकारियों का कहना है कि भाजयुमो के पदाधिकारी अपने राजनैतिक पद का उपयोग कर अधिकारियों से साथ गांठ कर सिर्फ भूमि के व्यबसाय में लगे हुए है। ये भूमि व्यवसायी शहर को गरीबों के लिए रहने लायक नहीं छोड़ेगें।
चार लोग भू कारोबारी बाकी का साइड बिजनेस हो सकता है :
भाजयुमो अध्यक्ष गजेंद्र भंडारी का कहना है कि २३ लोगों की भाजयुमो की कार्यकारणी में चार लोग रियल स्टेट कारोबारी है। बाकी सभी के अलग अलग व्यवसाय और नौकरी है। अगर कोई साइड बिजनेस के हिसाब से जमीन की खरीद फरोख्त करता है तो यह काम सभी करते है। अध्यक्ष गजेंद्र भंडारी का कहना है की मेरे सहित उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिसोदिया, मोहन पटेल और मंत्री सन्नी पोखरना जमीनों के कारोबार से जुड़े हुए है। भंडारी का कहना है की अगर जमीनों के कारोबार से जुड़े भी है तो कोई बुरा काम नहीं है। पहले ही निर्देशित किया जा चुका है कि कोई भी गलत काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी जमीनों की खरीद फरोख्त होती है साफ़ सुथरी तौर पर होती है।
मेरे अध्यक्ष रहने तक यही कार्यकारणी रहेगी :
भाजयुमो अध्यक्ष गजेंद्र भंडारी ने बड़गांव मंडल की कार्यकारणी पर बड़गांव अध्यक्ष की आपत्ति पर कहा की मेरा विशवास जोड़ने में है तोड़ने में नहीं है। अगर किसी को कोई नाम जोड़ना है तो कहे वो विचार करने पर जोड़ा जासकता है। भंडारी ने जोर देते हुए कहा की मेरे अध्यक्ष रहने तक यही कार्यकारणी रहेगी इसमें से कोई भी अपने पद से नहीं हटाया जाएगा।
वर्जन। …….
मेने अभी इस बारे में गौर नहीं किया कौन पदाधिकारी किस व्यवसाय से जुड़ा है, अभी में शहर के बाहर हु आता हु फिर देखते है , विवाद क्या है वो भी देखते है। दिनेश भट्ट, शहर जिलाध्यक्ष भाजपा,
जमीनों का कारोबार कोई बुरा काम नहीं है गलत कुछ नहीं करते। ८० प्रतिशत नहीं और ३० प्रतिशत पदाधिकारी जमीनों के कारोबार से जुड़े होंगे। बाकी के अगर साइड में कोई सौदे हो तो बात अलग है। हमारा कोई भी पदाधिकारी किसी विवादित मामले में नहीं है। गजेंद्र भंडारी, अध्यक्ष भाजयुमो,
युवा मोर्चा के अधिकाँश पदाधिकारी जमीनों के कारोबार से जुड़े है। पिछले कुछ समय से शहर में सिर्फ इस जमीनों की खरीद फरोख्त का काम ही हो रहा है। राजनैतिक पद का जम कर दुरूपयोग किया जारहा है। शहर की एक फिट जमीन ये कारोबारी किसी आम आदमी के खरीदने के लिए नहीं छोड़ेगें। दिनेश श्रीमाली, पूर्व प्रतिपक्ष नेता