उदयपुर। अंजुमन तालीमुल इस्लाम के सदर ने व्हाट्सप्प पर धमकाने और उसके खिलाफ ग्रुप में सार्वजनिक तौर पर अपशब्द कहे जाने के मामले में एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है।
व्हात्सप्प ग्रुप पर मंगलवार रात को अंजुमन सदर मोहम्मद खलील के खिलाफ धोली बावड़ी निवासी सईद खान द्वारा जान से मारने और अपशब्द लिखने को लेकर खलील मोहम्मद ने सूरजपोल थाने में कल रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मोहम्मद खलील ने बताया कि जिस बात से मेरा कोई लेना देना नहीं उस बात को लेकर मुझे और अंजुमन को निशाना बनाया जारहा है। कुछ लोग काम तो नहीं करना चाहते साथ ही किसी को काम भी नहीं करने देना चाहते। खलील ने बताया कि भाजपा कार्यालय में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अबुबकर नकवी ने पत्रकारों के मुर्दे को कब्र से निकाले जाने वाले सवाल पर अपने विवेक से सही या गलत होने का जवाब दिया था। उनके द्वारा दिये गए जवाब का अंजुमन तालीमुल इस्लाम या उसके सदर का कोई लेना देना नहीं फिर भी कुछ लोग इस तरह का माहोल बना कर एक ही समाज में ना इत्तफाकी की बात कर शहर की शांति खराब करना चाहते है। सदर खलील मोहम्मद ने बताया कि अंजुमन में अबुबकर नकवी को वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष होने के नाते बुला कर इस्तकबाल किया था, अंजुमन में मुर्दे को कब्र से निकाले जाने जैसी कोई बात किसी से नहीं हुई। मंगलवार की रात को व्हात्सप्प ग्रुप में धोली बावड़ी निवासी सईद खान द्वारा मेरे खिलाफ काफी अपशब्द कहे और बेबुनियाद आरोप लगाए गए जिसका कोई आधार नहीं है। सूरजपोल थाने में सईद के खिलाफ रिपोर्ट दी गयी है, पुलिस जांच कर रही है। इधर पुलिस ने व्हात्सप्प ग्रुप के एडमिन को बुलाकर पूछताछ की। एडमिन जुबेर अहमद और फिरदोस खान का कहना है कि हमने ग्रुप सिर्फ सेविंग सोसायटी की मेम्बरशिप बढाने के लिए बनाया है जिसमे कुछ लोग कभी दूसरी बात करते है तो उनको समझाया जाता है या रिमूव कर दिया जाता है। सदर मोहम्मद खलील के खिलाफ रात १२ बजे बाद ग्रुप में अशोभनीय बात लिखि जिसको सुबह उठ कर देखा और उसी वक़्त उस मेंबर को हटा कर सबको इस तरह की बाते नहीं लिखने के लिए पाबन्द किया। पुलिस सईद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई करेगी।