युवक की गला घोंट कर हत्या और शव को रेलवे लाइन में पास खड्डे फेंकने के मामले में पुलिस ने आरोपी मृतक का साड़ू पश्चिम बंगाल हाल जयपुर निवासी अजय साहू (32) पुत्र शंकर साहू को गिरफ्तार किया है। एसपी राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि आरोपी अजय उसकी साली मीना जैन से शादी करना चाहता था।
लेकिन मीना की शादी संतोष जैन से हो गई थी। मीना की शादी के कुछ समय बाद वह जयपुर आकर रहने लगा और घरों में केयर टेकिंग का काम करने लगा। जयपुर से उसने मीना से मोबाइल पर बात करनी शुरू की। होली से कुछ दिनों पूर्व मीना को जयपुर घुमाने के लिए बुलाया और शादी का प्रस्ताव रखा। मीना ने इनकार कर दिया और फोन पर बात करनी बंद कर दी। अजय ने मीना को पाने के लिए संतोष को मारने की योजना बनाई।
रुपए देने के बहाने बुलाया, हत्या कर दी : डीएसपी सौभाग सिंह ने बताया कि आरोपी ने संतोष जैन से फोन पर रिश्तेदारी के नाते नजदीकी बढ़ाई और उसे उधारी चुकाने के लिए बीस हजार रुपए देने की बात कही। 13 अप्रेल को अजय ने संतोष को फोन कर कहा वह उदयपुर आ रहा है, 20 हजार रुपए उसके दोस्त के पास हैं, वह उसे दे देगा।
अजय ने संतोष जैन की हत्या के लिए मोबाइल का नया चार्जर खरीदा। दोपहर दो बजे की ट्रेन से उदयपुर के लिए रवाना होकर रात 10.20 बजे पहुंच गया। संतोष उसे लेने रेलवे स्टेशन पहुंचा। स्कूटी बंद होने से संतोष ने स्कूटी स्टेशन पर खड़ी की और पैदल पैदल उदियापोल आए। अजय ने शराब पीकर ऑटो किराए पर लिया। ऑटो चालक पहले प्रतापनगर फिर एकलिंगपुरा ले गया। एकलिंगपुरा चौराहे पर अजय ने पहाड़ी की तरफ सुनसान जगह देखी तो संतोष के साथ वहीं उतर गया। संतोष को दोस्त के घर ले जाने की बात कहकर रेलवे पटरी तक ले गया।
सुनसान और अंधेरा देखकर उसने मोबाइल नीचे गिरा दिया। संतोष जैसे ही मोबाइल उठाने के लिए झुका अजय ने मोबाइल चार्जर से संतोष के पीछे खड़े होकर गले में फांसी लगा दी व उसको गड्ढे में पटक दिया। संतोष को मारने के बाद पैदल सुबह 4 बजे तक रेलवे स्टेशन पहुंच और सुबह 6 बजे की ट्रेन से वापस जयपुर चला गया।