स्मार्ट सिटी की शुरुआत – जल्दी होगा काम शुरू

Date:

RAM_4316

उदयपुर. स्मार्ट सिटी उदयपुर के लिए गठित स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) की बैठक गुरुवार को उदयपुर में हुई। बैठक में स्मार्ट सिटी उदयपुर की शुरूआत ही बड़े बजट से करने को कहा गया।

पहली मई से टेंडर करने और पहली जून से काम शुरू हो जाए ऐसी योजना बनाई गई। साथ ही पहले चरण में जिन चार कार्यों को शुरू करना है उस पर समिति ने मुहर लगाई।

एसपीवी की यहां नगर निगम में एसपीवी के चेयरमैन प्रमुख शासन सचिव (स्वायत्त शासन विभाग) मंजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एसपीवी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद करीब 30 से ज्यादा बिन्दुओं पर चर्चा कर समिति से अनुमोदन कराया गया।

चेयरमैन मंजीत सिंह ने जोर दिया कि ज्यादा से ज्यादा काम हाथ में लेते हुए बड़े बजट का तखमीना बनाया जाए। समिति ने स्मार्ट सिटी उदयपुर में केन्द्र सरकार गाइड लाइन के अनुसार 25 जून से पहले स्मॉर्ट क्लास रूम, सीवरेज, हैरिटेज संरक्षण और ओपन जिम के काम शुरू करने पर सहमति जताई।

बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि देश में चयनित 20 स्मार्ट सिटी में अ ाी जिन तीन स्मार्ट सिटी में एसपीवी की बैठक हुई उसमें राजस्थान के जयपुर व उदयपुर शामिल है तो तीसरा शहर ाुवनेश्वर है। बैठक में जिला कलक्टर रोहित गुप्ता, मेयर चन्द्रसिंह कोठारी, नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग, उपायुक्त हि मत सिंह बारहठ, एसई अरुण व्यास सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

कटारिया भी पहुंचे निगम

इधर, एसपीवी की बैठक समाप्त होने के बाद गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया भी नगर निगम पहुंचे। मेयर के कक्ष में कटारिया ने प्रमुखा शासन सचिव मंजीत सिंह व कलक्टर रोहित गुप्ता से चर्चा की। उन्होंने स्मार्ट सिटी और शहर के विकास को लेकर जानकारी ली। कटारिया ने आयड़ के कार्य को लेकर हिन्दुस्तान जिंक के अधिकारियों से भी चर्चा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...