उदयपुर । बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव कैलाश भारद्वाज के समर्थन में अब सभी अधिवक्ता एक जुट हो कर आंदोलन पर उतर आये है। जमानत देने की मांग पर रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया । प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने डीजे पंकज भंडारी के घर में भी घुसने की कोशिश की। पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग कर अधिवक्ताओं को डीजे के घर से हटाया। ११ अप्रेल को भारद्वाज की जमानत अर्जी लगाईं जायेगी अगर तब जमानत मंजूर नहीं हुई तो आन्दोलन किया जाएगा।
कॉन्फ्रेंस हॉल के कांच तोड़ने के आरोप में जेल में गए बार एसोसिएशन के पूर्व मह सचिव कैलाश भारद्वाज के पक्ष में बार एसोसिएशन सहीत सभी अधिवक्ता एकजुट हो गए है। कैलाश भारद्वाज की चार बार जमानत अर्जी खारिज कर दी गयी है। बुधवार को चौथी बार जमानत अर्जी खारिज किये जाने पर अधिवक्ताओं का आक्रोश भड़क गया और अब जमानत देने की मांग पर आंदोलन पर उतर आये और कोर्ट चोराहा जाम कर जमानत पर अड़े गए ।
गुरुवार सुबह बार एसोसिएशन ने जनरल हाउस की मीटिंग बुलाई गयी और उसमे ११ अप्रेल को कैलाश भारद्वाज की जमानत अर्जी दाखिल किये जाने का निर्णय लिया गया। अगर तब जमानत खारिज होती है तो उसके बाद गठित कैलाश भारद्वाज संघर्ष समिति द्वारा निर्णय किया जाएगा कि आगे क्या करना है।
गौरतलब है कि डीजे पंकज भंडारी का ट्रांसफर जोधपुर हाईकोर्ट में हो गया है। यहाँ पर नए डीजे ११ अप्रेल को आएंगे। आज डीजे पंकज भंडारी की कोर्ट में जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी थी। लेकिन अधिवक्ताओं ने ११ अप्रैल को जमानत अर्जी दाखिल करने का निर्णय दिया। अधिवक्ता डीजे पंकज भंडारी पर जमानत अर्जी खारिज करने का आरोप लगा रहे है। जनरल हाउस की मीटिंग समाप्त होने के बाद सभी अधिवक्ता नारे बाजी करते हुए बाहर निकले और डीजे पंकज भंडारी के घर में घुसने का प्रयास किया। मोके पर भारी पुलिस बल तैनात था। दरवाजे पर धक्का मुक्की के बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर वहां से हटाया। सभी अधिवक्ता बाद में कोर्ट चौराहे पर रास्ता जाम कर कैलाश भारद्वाज की जमानत स्वीकार करने की बात पर अड़ गए थे । पंकज भंडारी के घर के बाहर काले झंडे भी दिखाए गए। काफी देर प्रदर्शन के बाद निर्णय लिया गया कि ११ अप्रैल को जमानत अर्जी दाखिल करने के बाद ही आन्दोलन की रूप रेखा तय्यार की जायेगी।