नई दिल्ली: बजट में सबकी नजर इस पर होती है कि किस चीज के दाम बढ़ेगे और क्या सस्ता हो सकता है तो आइए हम आपको बताते हैं कि आज के बजट के बाद कौन सी चीज़ें महंगी और कौन सी चीज़ें सस्ती होंगी.
जब आप रेस्टोरेंट में खाने के लिए जाते हैं तो खाने के बिल पर स्वच्छता सेस मिलाकर कुल 14.5 फीसदी सर्विस टैक्स भी देते हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अब .5 फीसदी बढ़ाने का एलान किया है. यानी हर वो चीज जिस पर सर्विस टैक्स दिया जाता है वो महंगी हो गई हैं.
मोबाइल का बिल
हवाई यात्रा
रेल टिकट
बीमा पॉलिसी महंगी
सिनेमा जाना महंगा
ब्यूटी पार्लर का बिल बढ़ेगा
केबल महंगा
होटल या रेस्तरां में खाना
प्रॉपर्टी खरीदना
पैक्ड जूस
ब्रांडेड दही या पनीर
आइसक्रीम
नूडल्स
सोया मिल्क