उदयपुर. शहर से मावली रोड पर 8 किलोमीटर की दूरी पर पातलपुरा गांव में अज्ञात व्यक्ति द्वारा सड़क के पास लगाये फंदे में पैंथर आ गया। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के शूटर ने बेहोश कर पैंथर को कब्जे में लिया। उथनोल ग्राम पंचायत के पातलपुरा की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग के ठीक पास एक बंजर खेत पर रविवार सुबह फंदे में बंधे पैंथर को किसी व्यक्ति ने देखा। जिसकी सूचना सुबह 6 बजे वन विभाग को फोन से मिलने पर स्थानीय वन अधिकारी देवेन्द्र पुरोहित, राजेश मेहता एवं राजसमंद की टीम पहुंची। स्थिति को देखने के बाद उन्होंने आला अधिकारियों को सूचित किया। इस पर उदयपुर से शूटर सतनाम सिंह भी पहुंचे। उन्होंने पैंथर को ट्रेंकूलाइज गन से शूट कर बेहोश किया। उसके बाद कब्जे में लेकर वहां से रवाना हो गए। इस दौरान मौके पर उपवन सरंक्षक कपिल चन्द्रावल, नाथद्वारा का पुलिस जाब्ता आदि मौके पर पहुंचे।
दूसरे शूट में हुआ बेहोश
सतनाम सिंह द्वारा पहला शूट किया गया उस दौरान बेहोशी के इंजेक्शन का शूट पैंथर के पास निकल गया। उसके बाद दूसरा इंजेक्शन तैयार करने के बाद उस पर शूट किया गया जो सीधा उसेही जाकर लगा।
लोगों की भीड़ जमा
पातलपुरा के यहां पर हुए इस घटनाक्रम को देखने के लिए नाथद्वारा मंडीयाना, मावली, उथनोल तथा आसपास से लोग पहुंच गए। उथनोल सरपंच पुष्करलाल जाट, दिनेश, जगदीश सहित कई लोग आदि थे।
लोहे का फंदा
अज्ञात व्यक्ति द्वारा यहां लगाये फंदे को पूरा लोहे का बनाया हुआ था। इसके लगभग एक से डेढ़ फीट लंबी लोहे की सांकल भी बंधी हुई थी। जिसे जमीन में एक फीट से अधिक गहराई में दबा रखी थी। इसके मुंह पर एक चपटी लोहे कआंकड़ी भी लगा रखी थी । जिससे यह फंदा जानवर के अंदर फंस जाने के बाद भी एकाएक बाहर नहीं निकल पाए।