उदयपुर, लेकसिटी प्रेस क्लब द्वारा वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब के सदस्य भगवान प्रजापत के पिता के निधन पर श्रद्घांजलि सभा का आयोजन किया गया।
आज प्रात: १२ बजे चेटक स्थित लेकसिटी प्रेस क्लब के भवन पर वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र शाह एवं प्रेस क्लब के सदस्य भगवान लाल प्रजापत के पिता डालचंद प्रजापत के निधन पर श्रद्घांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्घांजलि सभा को उग्रसेन राव, प्रेस क्लब अध्यक्ष अख्तर हुसैन, महामंत्री मनु राव, विनोद मालपुरिया, वरिष्ठ सदस्य संजय खाब्या सहित कई पत्रकारों ने शाह के जीवन से जु$डे प्रसंगों एवं उनके गुणों की व्याख्या करते हुए उन्हें अपने आदर्श बनाकर आगे ब$ढाने को कहा। इस अवसर पर प्रेस क्लब के सदस्यों ने दोनों ही शोक संतप्त परिवार को संवेदना प्रकट की। अंत में सदस्यों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्घासुमन अर्पित की गई।