उदयपुर. आखिर 2 महीने की लम्बी बीमारी के बाद टाइगर टी-24 अब पूरी तरह स्वस्थ हो गया है। उस्ताद को फिर से सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में उसके नॉन डिस्प्ले एनक्लोजर में छोड़ दिया गया है।
वन विभाग के वन संरक्षक, वन्यजीव राहुल भटनागर ने उसकी स्वस्थता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उस्ताद जो पिछले दो महीने से बीमारी के कारण चिकित्सकीय निगरानी में था और उसका इलाज चल रहा था, वह अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुका है।
उस्ताद को सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में उसके 1 हेक्टेयर में फैले नॉन डिस्प्ले एनक्लोजर में फिर से छोड़ दिया गया है। यह एनक्लोजर हरियाली से भरपूर है और यहां अब एक छोटा जलाशय भी उसके मनोरंजन के लिए बना दिया गया है।
उन्होंने बताया कि उस्ताद अब सामान्य रूप से भोजन ले रहा है और आसानी से मलत्याग भी कर रहा है। वह अब पहले की तरह सक्रिय और सतर्क है।
गौरतलब है कि पिछले साल रणथंभौर से उदयपुर सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शिफ्ट किए गए टाइगर टी-24 उस्ताद का स्वास्थ्य दो माह से खराब चल रहा था और उसका ऑपरेशन भी किया गया था। वन्यजीव प्रेमी उसके स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे थे।