उदयपुर में गुब्बारे से फैली दहशत

Date:

20160128060407
उदयपुर। एक तरफ देश भर में अलर्ट जारी है। पाकिस्तान द्वारा संदिग्ध गुब्बारे छोड़े गया जिन्हें सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने बाद में गिराया। दूसरी तरफ गुरुवार सुबह से दो घंटे तक उदयपुर के आसमान में गुब्बारे उड़ते रहे शहर की जनता शक और भय की नज़रों से गुब्बारों को देखती रही। बाद में बलून पुरोहितों की मादड़ी में उतरे जिसमे विदेशी बैठे हुए थे। यह जयपुर की एडवेंचर कंपनी द्वारा बलून सफारी करवाई जा रही थी। जिसकी स्वीकृति नहीं ली गयी थी।
झीलों की नगरी हॉट ट्यूरिस्ट डेस्टिनेशन होने की वजह से सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही उदयपुर को आंतकवादियों के निशाने पर बताया है। इसके लिए पिछले वर्ष ही एनएसजी कमांडो ने शहर के विभिन्न जगहों पर मोक ड्रिल भी की थी। इन सब के बावजूद शहर की सुरक्षा को धत्ता बताते हुए सुबह ७ बजे से ९ बजे तक शहर के आसमान में दो बड़े गुब्बारे उड़े जिसमे करीब आठ लोग सवाए थे उनमे चार विदेशी लोग बैठे हुए थे। बाद में बलून करीब ९ बजे पुरोहितों की मादडी पर नदी के किनारे गुब्बारे उतारे और सवार लोग गुब्बारे समेत कर गाड़ियों में बैठ रवाना हो गए।
बाद में थाना अधिकारी मंजीत सिंह ने बताया कि बलून सुबह ७ बजे गांधी ग्राउंड से दो बलून उड़े और पुरोहितों की मादडी में ९ बजे करीब उतारे। यह जयपुर की बलून सफारी करवाने वाले कंपनी स्काईवाल्ट द्वारा उडाये गए थे, जिसमे आठ लोग सवार थे चार विदेशी थे जो बाद में जयपुर के लिए रवाना हो गए। स्काई वाल्ट के धवल केदार ने बताया कि बलून लेक फेस्टिवल की टेस्ट ड्राइव के लिए उडाया गया था और इसके लिए ए टी सी और जिला कलेक्टर से स्वीकृति ली है। जबकि अतिरिक्त जिला कलक्टर और ए टी सी के अधिकारियों ने एसी किसी स्वीक्रति के लिए मना किया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
बलून सुबह पर्यटक स्थलों के ऊपर होकर गुजरते रहे । कई जगह तो ऊँची इमारतों के पास हो कर भी निकले । शहर के लोग बाहर और छत पर निकल निकल कर गुब्बारों को देखते रहे । सुबह के अखबारों में पहली खबर पाकिस्तानी संदिग्ध गुब्बारों की होने से एक बार तो माहोल भी दहशत भरा हो गया।
सुरक्षा में भारी चूक :
किसी भी हवाई गतिविधि करने से पहले स्वीकृति होना हरूरी है। सुरक्षा के लिहाज से बिना स्वीकृति के हवा में बलून उड़ना सुरक्षा में भारी चूक है। इस बात को एडीएम सिटी ने भी माना है। शहर पुरे देश में मुख्य पर्यटक शहर है। यहा पर एकलिंग जी में सेना की छावनी भी है। लेक पैलेस और उदयविलास जैसी विश्व प्रसिद्द होटलें भी है, जिन पर खतरे के संकेत पहले ही सुरक्षा एजेंसियां बता चुकी है। इन सबके बावजूद गुब्बारे हवा उड़ना सुरक्षा के लिहाज़ से चिंता का विषय है।

balun

 

इनका कहना ………..

जांच करवाई जारही है, कोण लोग थे कहाँ से आये और कहाँ गए , किसी के द्वारा भी कोई गुब्बारे उड़ाने की स्वीकृति नहीं ली गयी थी। सुरक्षा के लिहाज़ से चिंता की बात है हनाल्की जांच करवाई जारही है । ओ पी बुनकर , अतिरिक्त जिला कलेक्टर उदयपुर शहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Motherless.com Review | LUSTFEL

Motherless.com is among those...

Enjoy enjoyable and engaging conversations inside our bi guy chat room

Enjoy enjoyable and engaging conversations inside our bi guy...

Benefits of cross dressing dating

Benefits of cross dressing datingThere are many benefits to...