दोस्त दोस्त ना रहा – बार चुनाव में दोस्त हुए आपने सामने, दोस्तों की लड़ाई का फायदा ले सकता है तीसरा

Date:

advocat

उदयपुर । बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। और इस त्रिकोणीय संघर्ष में दो दोस्तों की लड़ाई में तीसरा बाजी ले जासकता है। अध्यक्ष पद के तीन दावेदारों में दो जिगरी दोस्त है। जिन्होंने दोस्त बन एक दूसरे का हमेशा साथ दिया हमेशा साथ रहे लकिन अब अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी करते हुए एक दूसरे के सामने खड़े है। एक ही संगठन और एक ही ग्रुप के ये दो दोस्त अपने अध्यक्ष बनने की महत्वकांशा के चलते एक दूसरे को झुकाने में लगे हुए है।
बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद की लिए आज भरत वैष्णव ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया पूर्व में भरत जोशी और प्रवीण खण्डेलवाल अध्यक्ष पद के लिए भर चुके है। कोर्ट में इस बात की चर्चा है कि एक ही संगठन के और एक ही गुट के आपस में जिगरी दोस्त भारत जोशी और प्रवीण खण्डेलवाल अध्यक्ष पद की दावेदारी करते जब एक दूसरे के विरोध में है तो इसका फ़ायदा तीसरे दावेदार भरत वैष्णव को मिल जाएगा।
भरत जोशी और प्रवीण खण्डेलवाल दोनों दावेदार अधिवक्ता बरसों से जिगरी दोस्त है और आज एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है। पिछले चार वर्षों में तीन बार भरत जोशी अध्यक्ष रहे और एक बार प्रवीण खण्डेलवाल अध्यक्ष रहे। दोस्ती और एक ही ग्रुप के चलते दोनों ने एक दूसरे के प्रचार और चुनाव लड़ने में जी जान एक लगा कर मेहनत की और विजय हासिल की। यही नहीं दोनों भाजपा समर्थित है, लेकिन भाजपा ने अभी तक किसी भी प्रत्याशी के को हरी झंडी नहीं दी है। जोशी और खंडेलवाल के समर्थक भी लगभग सामान है, कई समर्थक इस दुविधा में भी है की कहाँ किसके साथ जाएँ। जोशी और खंडेलवाल का कहना है कि हम दोस्त है और रहेगे यह बात अलग है की चुनाव में अभी एक दुसरे के विरोध में खड़े है लेकिन इससे हमारे रिश्तों में कोई फर्क नहीं आयेगा।
एक दुसरे की बात नहीं समझे और दावेदारी कर दी :
तीन बार अध्यक्ष रह चुके भरत जोशी का कहना है कि उन्होंने प्रवीन खंडेलवाल से पूछा था की
क्या उनका इरादा चुनाव लड़ने का है ? उन्होंने चुनाव के प्रति अपनी अनिच्छा जाहिर की इसके बाद ही हमने अध्यक्ष पद के लिए तैयार की, लेकिन आखरी वक़्त में जब तैयारी पूरी हो गयी तब उन्होंने भी कहा कि में चुनाव लड़ना चाहता हु तब तक हमारी तैयारी पूरी हो चुकी थी। निवर्तमान अध्यक्ष प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि में एक बार और चुनाव लडुगा इसके बावजूद भी भरत जोशी ने अपनी दावेदारी की, मुझे और मेरे मित्रों का मानना है कि हमारी जीत निश्चित होगी।
तीसरा दावेदार हो सकता है मजबूत :
अध्यक्ष पद के तीसरे दावेदार भरत वैष्णव ने भी आज दिन में नामांकन दाखिल कर दिया। राव ग्रुप के माने जाने वाले भारत वैष्णव पूर्व में महासचिव रह चुके है। भरत जोशी के समय चुनाव में बढ़ चढ़ कर उनकी सहायता भी कर चुके है। दो दोस्तों की इस चुनावी लड़ाई में भरत वैष्णव को लाभ मिलने के पुरे चांस है। एक बोहत बड़ा अधिवक्ताओं का ग्रुप भारत वैष्णव के साथ है।

अब तक यह हुए नामांकन :
बार एसोसिएशन उदयपुर के चुनाव के लिए अब तक अध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवार भरत कुमार जोशी, भरत वैष्णव एवं प्रवीण खण्डेलवाल। उपाध्यक्ष पद पर चार उम्मीदवार अरूण सनाढ्य, गोपाल सिंह (चौहान), हरीश पालीवाल एवं विजय सिंह चौहान, महासचिव पद पर चार उम्मीदवार आशुतोष पुरी गोस्वामी, ओम प्रकाश बारबर, प्रवीण गदिया एवं राम लाल जाट, सचिव पद पर तीन उम्मीदवार भारत कुमावत, सौरभ दुबे एवं यशवन्त मेनारिया, वित्त सचिव पद पर चार उम्मीदवार प्रताप सिंह मईडा, शीतल नंदवाना, धर्मेन्द्र सोनी एवं उदयसिंह देवड़ा तथा पुस्तकालय सचिव पद पर तीन उम्मीदवार हरिश सेन, शरद अग्रवाल एवं मनीष खण्डेलवाल अपने-अपने नामांकन प्रस्तुत कर चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलनेवाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...