उदयपुर। एमएमएस कप के पांचवे दिन का नौवा मैच फयूरस क्लब और एम बॉयज के बीच खेला गया। आज के दोनो मैच में सभी खिलाडियो ने अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर पठानकोट में हुए आंतकी हमले का विरोध किया। फयूरस क्लब ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 129 रन बनाये। फयूरस क्लब के सनी ने 48 गेंद पर 57 रन बनाये। एम बॉयज के सोहिल ने चार ओवर में 1 मेडन व 9 रन देकर 3 विकेट लिये। जबाव में एम बॉयज ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 115 रन ही बना सके। एम बॉयज के मोनीष ने 48 गेंद पर 54 रन बनाये। फयूरस क्लब के समीर ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच फयूरस के सनी को भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष वीरू बन्ना, सुल्तान खान ने दिया।
दूसरा मैच पहाडा टाईगर व आर सी क्लक के बीच हुआ। आरसी क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे 9 विकेट पर 146 रन बनाये। मोहम्मद साहीद ने 26 गेंद पर 4 चौके व 3 छक्के लगाकर 45 रन बनाये। पहाडा टाईगर के अजहर ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिये। जबाव में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पहाडा टाईगर ताश के पते की तरह बिखर गयी। फारूख के सामने पहाड़ा टाईगर का एक भी खिलाडी 15 रन तक नहीं बना सका और अपनी टीम को 85 रन से जीत दिला दी। पहाडा टाईगर 11 ओवर में 61 रन पर ऑल आउट हो गयी। फारूख ने 2.3 ओवर में 12 रन देकर 5 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच फारूख को दिया गया।