उदयपुर की फतहसागर झील के रानी रोड छोर पर आज दोपहर में एक महिला का शव मिला। मौके पर पहुंची अम्बामाता थाना पुलिस ने शिनाख्तगी के अभाव में शव को एमबी चिकित्सालय के मुर्दाघर में रखवाया गया है ।पुलिस सूत्रों के अनुसार फतहसागर के रानी रोड वाले छोर पर क्षौर वेध शाला की जेटी के पास एक शव को तैरते हुए देखा तो राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। शव की शिनाख्तगी के प्रयास किये लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। मृतका की उम्र 30 से 35 वर्ष की बताई जा रही है पुलिस मृतका की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है।
फ़तह सागर में अज्ञात महिला की तेरती हुई लाश मिली – शिनाख्त नहीं हुई
Date: