उदयपुर। पर्यटन नगरी उदयपुर में साल की पहली रात को हुई पार्टी ने एक बार फिर शहर के नाम को दागदार कर दिया। खाकी ने बिती रात 46 लोगों को गिरफ्तार कर में लेकर वाहवाही तो लूट ली, लेकिन पार्टी में मौजूद हाल ही में सीआई से डिप्टी बने अपने साथी को बचाने के लिए महज धारा 151 लगाकर सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को छह महिने तक पाबंद कर निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। यह घटना पूरे शहर में चर्चा की विषय बनी रही कि पुलिस ने एक को बचाने के लिए धारा ही कैसे बदल दी,क्योंकि रात को हुई पार्टी में शराब के साथ साथ और तरह का नशा मौजूद था, जो किसी भी साधारण पार्टी के लिए काफी है। इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस का एक भी अधिकारी मिडिया के सामने आने को तैयार नहीं हुआ इसी से पता चलता हैकि हमेशा मिडिया में बयान देने वाली खाकी ने क्यों दूरी बनाई।
रात में हुई पुलिस कार्रवाई में क्या— कुछ हुआ :
शहर के पर्यटन स्थल सहेलियों की बाडी के सामने बना तहखाना रेस्ट्रो काफी नामी है। यहां पर देशी – विदेशी पर्यटकों के साथ रसूखदारों की रंगदारी आम है। शुक्रवार की रात तहखाना में ऐसा तहलका मचा कि पुलिस को भी मजबूर होना पड़ा और कानून की धाराओं में ही परिवर्तन हो गया। पूरी कहानी को ऐसा अमलीजामा पहनाया गया कि शराब,शबाब और कबाब की यह रासलीला बर्थ डे पार्टी में तब्दील हो गई। दरअसल पूजा मीणा नाम की एक कि एक युवती ने इस जश्न का आयोजन किया था। इसमे शामिल होने के लिए जगह – जगह से रसूखदार आए तो प्रतापगढ जिले के अरनोद थाने के सीआई गोपीचन्द मीणा जो हाल ही में डिप्टी बने है, वह भी इस पार्टी में पहुच गए। तहखाना में पुलिस की दबिश से सभी के होंश उड गए और कार्रवाई कर रहे दल के फोन पर रसूखदारों की घण्टियां बजने लगी। ऐसे में मिडिया के पंहूच जाने के बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कार्रवाई में शहर के एक न्यूज चैनल के एडिटर कपिश भल्ला को भी गिरफ्तार किया जो काफी देर तक मिडिया की धौंस जमाते हुए बाहर निकलने का प्रयास करता रहा।
रात को तहखाना रेस्ट्रा में तहलका मचा। पुलिस ने इस पार्टी में लिप्त 14 लड़कियों सहित 46 आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया। पुलिस वैन में एक साथ लाए आरोपियों में युवक जहां मुंह छुपाते दिखे, वहीं लड़कियों ने मिडिया पर खुलकर अपनी भड़ास निकाली। जिससे साफ हो गया कि यह महज बर्थ डे पार्टी नही थी। बहरहाल कोर्ट ने सभी को 6 महिने तक पाबन्द करते हुए निजी मुचलके पर जमानत दे दी है।
तहखाना रेस्ट्रा में हुई इस पार्टी में सभी 46 आरोपियों को जमानत मिल गई, लेकिन पुलिस के किसी भी तरह का बयान नही देने से लगता है मानो कार्रवाई के बाद पुलिस को भी पछतावा हुआ हो रहा हो। खैर मामला पूरी तरह से सामान्य हो गया, लेकिन साल के पहले ही शहर में इस तरह की पार्टी का खुलासा होने से यह तो साफ हो गया है कि अब यह शहर अय्याशों की डेस्टिनेशन भी बन गया है।
https://youtu.be/gtdcWqmiB6E