उदयपर . झीलों की नगरी उदयपुर में पिछले दस दिनों से लोक कला का एक सैलाब बह रहा है, देश भर से आये हज़ारों लोक कलाकार और शिल्प कार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे है. पूरा शहर इस सैलाब के साथ साथ बह रहा है.
जगह है हवाला की खुबसूरत पहाड़ियों के बिच में ग्रामीण परिवेश में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा बसाया हुआ शील ग्राम, जहाँ पर पुरे हिन्दुस्तान की झलक देखने को मिल जाती है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी २१ दिसंबर से ३० दिसंबर तक शिल्प ग्राम उत्सव अपने पुरे रंग और निखार के साथ चला. इस उत्सव का आनंद लेने के लिए जहाँ शहर वासी पुरे परिवार के साथ पहुचे वही देश और विदेश से आये पर्यटक भी यहाँ आकर मुग्ध हो गए .
इस वर्ष शिल्प ग्राम उत्सव की शानदार सफलता को केन्द्र निदेशक फुरक़ान ख़़ान और उनकी टीम ने अंजाम दिया.
इस छोटे से संसार में पिछले दस दिनों में पूरा हिन्दुस्तान की कला और शिल्प को उकेर कर रख दिया. उदयपुर पोस्ट पिछले दस दिनों के कला के इस महा संगम को फोटो के द्वारा प्रस्तुत कर रहा है .