महाराणा मेवाड फाउण्डेशन ३१वाँ वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह-२०१२
जयपुर के चोमुं थाने को मिलेगा
महाराणा मेवाड विशेष सम्मान
उदयपुर, महाराणा मेवाड चैरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर एवं राजस्थान सरकार के मध्य सहमति पत्र के क्रम में पुलिस मुख्यालय स्तर पर राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ थाने का चयन करने के लिए गठित समिति द्वारा पुलिस थाना चौमँू जिला जयपुर शहर (पश्चिम) को सर्वश्रेष्ठ पाया गया है। यह थाना पुलिस आयुक्तालय से ३३ कि.मी. दूर सीकर रोड राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-१ पर स्थित महत्वपूर्ण पुलिस स्टेशन है।
राष्ट्रीय जल नीति ड्राफ्ट पर सेमिनार
उदयपुर, भारत सरकार द्वारा झल की जारी राष्ट्रीय जल नीति २०१२ ड्राफ्ट पर झील संरक्षण समिति तथा डॉ. मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा गुरूवार को सेमिनार आयोजित हुई।
मुख्य अतिथि पूर्व विदेश सचिव झील संरक्षण समिति के अध्यक्ष जगत सिंह मेहता ने कहा कि जल संसाधनों के प्रबन्धन में नागरिकों की प्रभावी सहभागिता आवश्यक है। केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा समुदाय की भागीदारी को स्वीकार करना स्वागत योग्य है। अध्यक्षता हिन्दूस्तान जिंक के पूर्व निदेशक एच.वी. पालीवाल ने की।
जल नीति के प्रावधानों पर प्रसार डालते हुए विद्या भवन, पोलोटेक्निक के प्राचार्य अनिल मेहता ने कहा कि इसमेन्ट एक्त को समाप्त करना भूजल के अति दोहन को नियत्रिंत कर देगा। मेहता ने बताया कि एक निश्चित सीमा, जिसमें मानव की मूलभूत आवश्यकता तथा प्रकृति का संरक्षण सम्मिलित है उससे परे पानी को आर्थिक मूल्य के रूप से देखने का सुझाव भी नीति में है लेकिन समग्र जल संसाधन प्रबन्धन केी अवधारणा के अनुरूप देश, राज्य शहर व गांव के पानी को संरक्षण प्रबन्ध की रीति-नीति व व्यवस्था क्या होगी, यह भी जल नीति में स्पष्ट होना चाहिए।
वसुंधरा के स्वागत में भाजपा गुटों का शक्ति प्रदर्शन
उदयपुर, पूर्व मुख्यमंत्री और प्रतिपक्ष की नेता वसुंधरा राजे सिंधिया का प्रतिपक्ष नेता बनने के बाद पहली बार उदयपुर आगमन पर एयरपोर्ट पर भाजपा के अलग-अलग तीनों गुटों ने शत्ति* प्रदर्शन करनते हुए स्वागत किया।
प्रतिपक्ष का नेता चुने जाने के बाद पहली बार वसुंधरा राजे शुक्रवार सुबह ७ बजे एयरपोर्ट पर पहुंची जहां सभी गुटों के सैंक$डों कार्यकर्ताओं की भी$ड जमा थी। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही किरण माहेश्वरी ने माला पहनाकर स्वागत किया। उसके बाद कार्यकर्ताओं ने वसुंधरा को पू*ल मालाओं से लाद दिया। अपने प्रतिपक्ष के नेता के सामने तीनों गुट ताराचंद गुट, कटारिया गुट और किरण माहेश्वरी गुट सैक$डों कार्यकर्ताओं के साथ शत्ति* प्रदर्शन करने पहुंचे थे और सब ब$ढ-च$ढकर वसुंधरा राजे के लिये नारे लगा रहे थे। करीब आधा घंटा सभी कार्यकर्ताओं के बीच रहने के बाद वसुंधरा राजे श्रीनाथजी के दर्शन के लिये रवाना हो गई और दर्शन कर वहां से क्षत्रीय महासभा के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत करने पहुंची।
कांग्रेस नेता पालीवाल का निधन
उदयपुर, शहर के प्रमुख व्यवसायी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेश पालीवाल का शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से उद्योग जगत एवं कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर दौड गई। पालीवाल के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा.चन्द्रभान, केन्द्रीय मंत्री डा.सी.पी.जोशी, उदयपुर सांसद रघुवीर ङ्क्षसह मीणा, चित्तौड सांसद डा.गिरिजा व्यास, शहर कांग्रेस अध्यक्ष नीलिमा सुखाडिया, कांग्रेस मीडिया सेंटर अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा नगर विकास प्रन्यास अध्यक्ष रूप कुमार ,देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष लाल ङ्क्षसह झाला आदि ने गहरा शोक व्यत्त* किया।
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री का आज से सघन दौरा
उदयपुर, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ.दयाराम परमार १८ फरवरी की दोपहर एक बजे कार द्वारा उदयपुर पहुंचेंगे। वे यहां सर्किट हाउस में जन प्रतिनिधियों से मिलेंगे तथा शाम ५ बजे खेरवाडा प्रस्थान कर जायेंगे।
चार दुग्ध उत्पादक विक्रेताओं के विरुद्घ कार्रवाई
उदयपुर, उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार दुग्ध उत्पादकों एवं विक्रेताओं के विरुद्घ मिलावट रोकथाम के लिए जनवरी माह में की गई कार्रवाई में कुल १९८ नमूने लिए गए जाकर ४ इकाईयों के खिलाफ एफ.एस.एस.ए.एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। जिला रसद अधिकारी एम. एल. चौहान के अनुसार चल प्रयोगशाला द्वारा ८ नमूने लिए गए जबकि उदयपुर डेयरी द्वारा १०६ नमूने लिए गए थे।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य २६ को आयेंगे
उदयपुर, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ.योगेश दुबे २६ फरवरी को त्रिदिवसीय प्रवास पर उदयपुर आयेंगे। उनके साथ आयोग के सलाहकार दिव्यकर भी मौजूद रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार डॉ.दुबे २६ फरवरी की दोपहर २.३५ बजे वायुयान से उदयपुर पहुंचेगे। वे २७ फरवरी को सुबह ९.३० बजे खान एवं अन्य औद्योगिक इकाई क्षेत्रों का भ्रमण कर बाल श्रमिकों की स्थिति देखेंगे। वे विद्यालय, आंगनबाडी केन्द्र व बाल सुधार गृहों का भी निरीक्षण करेंगे। वे २८ फरवरी की दोपहर २.१५ बजे वायुयान से जयपुर प्रस्थान कर जायेंगे।
धोखाधडी
उदयपुर, । हिरणमगरी थाना पुलिस ने डबो निवासी पिता एवं पुत्र के खिलाप* धोखाध$डी करने का प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सेक्टर ४ निवासी पूजा पत्नी प्रभूलाल चावला ने परिवाद जरिये ढाब ढीम$डा थाना डबोक निवासी प्रकाश एवं उसके पिता रूपलाल डांगी के खिलाप* धोखाध$डी का प्रकरण दर्ज करवाया कि १९ सितम्बर २०११ को कैंसर रोग से पति की मृत्यु हो गई थी। आरोपी प्रकाश ने बहन एवं रूपलाल ने पुत्री मानते हुए पति के बीमा क्लेम प्राप्त करने में मदद की। इस दौरान आरोपियों ने बीमा राशि प्राप्त करने के लिए बैंक ऑप* ब$डौदा डबोक में खाता खुलवाया। इस दौरान आरोपियों ने ५० हजार रूपये नकद ले लिये तथा दो चैक से १ लाख ६० हजार रूपये निकाल लिए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। चावला पुलिस उप अधीक्षक यातायात के पद पर कार्यरत थे।
विषाक्त सेवन से युवती की मौत
उदयपुर, भूपालपुरा थानान्तर्गत एक युवती की जहरीला पदार्थ खाने से मृत्यु हो गई।
मृतका आशा (२८) पत्नी प्रवीण कुमार निवासी आय$ड को शुक्रवार सवेरे परिजनों द्वारा अचेतावस्था में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रकरण संदिग्ध होने से पुलिस युवती के परिजनों को सूचना देकर पोस्टमार्टम शनिवार को करने की बात कही है।