
हालांकि यह पहली बार नहीं है कि जब वीके सिंह ने कोई विवादित बयान दिया हो इससे पहले भी वह कई मौकों पर विवादित बयान देकर फंस चुके हैं। इससे पहले मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करके तो �कभी साहित्यकारों पर भी अय्याशी का आरोप मढ़कर वीके सिंह विवादों में फंसते रहे हैं। सेना में रहने के दौरान भी उनकी उम्र को लेकर काफी विवाद रहा।
गौरतलब है कि फरीदाबाद के बल्लभगढ़ इलाके में एक गांव में एक पूरे परिवार को जला के मारने की कोशिश की गई। इसमें दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। इसके बाद इसे लेकर राजनीति भी गरमा गई है। विपक्ष इसे लेकर लगातार सरकार को घेरने की कोशिश में है। इसके साथ ही इलाके के लोग भी आंदोलन के लिए उतारू हैं। बुधवार को पुलिस को लाठी चलानी पड़ी थी।