आरकेमार्बल्ससमूह के पास 200 करोड़ रुपए की अघोषित आय मिली है। कार्रवाई को अपर आयकर निदेशक अन्वेषण रघुवीर सिंह डागुर ने अंजाम दिया। आयकर अधिकारियों ने बताया-समूह के खिलाफ पिछले चार दिन से चार राज्यों के 10 शहरों में 30 ठिकानों पर चल रही कार्रवाई शनिवार को पूरी हो गई। समूह के ठिकानों से 24.17 करोड़ नकद और 24.27 करोड़ रुपए की ज्वैलरी जब्त की गई है। अभी तीन लॉकर्स खोला जाना बाकी है। समूह के मालिकों ने अघोषित आय स्वीकार कर ली है। प्रदेश के 7 शहरों जयपुर, मदनगंज-किशनगढ़, चित्तौड़गढ़, निंबाहेड़ा, राजसमंद, उदयपुर और बांसवाड़ा में कार्रवाई की गई। मुंबई, इंदौर और दिल्ली में भी छापे मारे गए।
सबसेबड़ा सर्च ऑपरेशन
आयकरअधिकारियों के अनुसार आरके मार्बल्स समूह पर की गई कार्रवाई प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी आयकर कार्रवाई रही। इससे पहले इतनी अघोषित आय नहीं मिली।