जयपुर प्रताप नगर थाना इलाके में विवाहिता को किसी काम से बुलाकर होटल में ले जाकर युवक ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद वह उसे बदहवास हालत में छोड़कर फरार हो गया। आरोपी ने जाते समय महिला को जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस के अनुसार सूरजपोल गेट निवासी 26 वर्षीय महिला को फोन कर रामजीलाल करोल ने उसे जगतपुरा बुलाया। इसके बाद वह उसे एसकेआईटी कॉलेज के पास स्थित एक होटल में ले गया और वहां पर उसके साथ बलात्कार किया।
इस बारें में किसी को बताने पर आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी दी। घटना 14 अगस्त की शाम की बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाधिकारी सूर्यवीरसिंह ने बताया कि इस्तगासे से बलात्कार का मामला दर्ज कर हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।