उदयपुर । सुखाड़िया केन्द्रीय छात्रसंघ कार्यकारिणी के सम्पन्न चुनाव में अध्यक्ष व महासचिव पर अभाविप, संयुक्त सचिव पर एनएसयूआई व उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय विजयी रहे। एम.बी. कॉलेज में कतारबद्घ होकर मतदाताओं ने मतदान किया। मुख्य चुनाव अधिकारी शंकरलाल चौधरी ने केन्द्रीय छात्रसंघ कार्यकारिणी के विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाई। केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर करीब 50 प्रतिशत मतदान हुआ।
छात्रसंघ चुनाव में संघटक कॉलेजों में हुई मतदान प्रक्रिया में प्रात: 8 से दोपहर 1 बजे तक भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मतदान के लिए पहुंचे। एम.बी. कॉलेज में सुबह ९ से १० बजे तक वोटरों ने कतारबद्घ होकर मतदान किया। भीड को देखते हुए वोटरों के लिए छात्राओं व छात्रों की अलग-अलग कतारें लगी। इस बीच एनएसयूआई व एबीवीपी के समर्थकों के बीच नारेबाजी चलती रही। पुलिस के आला अधिकारिया की मौजूदगी एवं भारी पुलिस बल के चलते मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो गए।
मतदान के पश्चात दोपहर २ बजे मतपेटियों को एफएमएस कॉलेज ले जाया गया। जहां अपरान्ह मतगणना शुरू हुई। संघटक महाविद्यालयों के विभिन्न पदों के विजयी प्रत्याशियों की ४ बजे बाद ही परिणाम आते रहे। केन्द्रीय छात्रसंघ कार्यकारिणी के चुनाव शाम ५ बजे तक आने शुरू हुए। ६.३० बजे केन्द्रीय छात्रसंघ के सभी पदों के परिणाम घोषित कर दिए गए। छात्रसंघ चुनावों को लेकर अध्यक्ष पद पर पहले ही अभाविप से सोनू अहारी के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद आज चुनावी माहौल शांतिपूर्ण रहा।
मुख्य चुनाव अधिकारी शंकरलाल चौधरी ने बताया कि रौनक पुरोहित का पर्चा निरस्त होने के बाद पहले ही सोनू अहारी को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया जिन्हें आज अध्यक्ष पद पर की शपथ दिलाई गई। घोषित परिणामों में उपाध्यक्ष पद पर विरेन्द्र सिंह यादव निर्दलीय विजयी रहे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी एनएसयूआई की नेहा गोस्वामी को 183 मतों से पराजित किया। नेहा गोस्वामी ने 2217 मत प्राप्त किए। महासचिव पद पर अभाविप के प्रफुल्ल वर्मा विजयी रहे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दिव्यांशु डामोर को 196 मतों से पराजित किया। महासचिव पद पर त्रिकोणीय मुकाबले में प्रफुल्ल वर्मा को 2326, दिव्यांशु डामोर को 2130 व आशीष कोठारी को 2013 मत मिले। संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई व एबीवीपी की सीधी टक्कर में एनएसयूआई की आकांक्षा हेडा विजयी रही। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रश्मि कौर वाधवा को 774 मतों से पराजित किया। आकांक्ष को 3652 व रश्मि कौर को 2878 मत मिले।
विभिन्न संघटक कॉलेज में वाणिज्य महाविद्यालय अध्यक्ष पद पर अमन असनानी, उपाध्यक्ष पद पर पूजा सालवी, महासचिव पद पर पिंकेश कोटिया व संयुक्त सचिव पद पर रौनक जैन विजयी रहे। विधि महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर पांच प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें नरेश शर्मा ने 14 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेन्द्र सिंह राठौड को हराया। नरेश को 210 व सुरेन्द्र सिंह को 196 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर यश मोगरा, महासचिव पर पूजा उपाध्याय, संयुक्त सचिव पर भूमिका छाप्या ने जीत हासिल की।
कला महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर मोहित परमार, उपाध्यक्ष पद पर सतीश कुमार, महासचिव देवेन्द्र कुमार खटीक व संयुक्त सचिव पद पर माया जाटा विजयी रही। विज्ञान महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर लोकेश बम्बोरिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नरेश मेघवाल को 167 मतों से हराया। लोकेश बम्बोरिया को 904 व नरेश मेघवाल को 737 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर सतीश कुमार गुर्जर निर्विरोध निर्वाचित हुए। महासचिव पद पर अंकित पटेल व संयुत्त* सचिव पद पर कामिनी गुप्ता ने विजयी परचम लहराया।