उदयपुर, । मोहनलाल सुखा$िडया विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष के विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत पैसेफीक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट के संयुत्त* तत्वावधान में ’’इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
एमएलएसयू के वीसी आई.वी. त्रिवेदी ने बताया कि देश में शहरीकरण की मांग ब$ढती जा रही है और इसकी वजह शहर के इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास की आवश्यकता है। इसलिये इस विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जा रही है। इसमें देश के विभिन्न संस्थानों से ३० प्रतिभागी भाग लेंगे उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि गोविन्द वल्लभ पंत, कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.एस. बिस्ट होंगे। पी.आई.एम.टी के निदेशक प्रो. के.के. दवे ने बताया कि संगोष्ठी में चार तकनीकी सत्र होंगे। सडक एवं राजमार्ग, ऊर्जा एवं शत्ति* ग्रामीण विकास, सामाजिक ढांचा पर आयोजित किये जायेंगे। संगोष्ठी १० से ११ प*रवरी तक चलेगी। समापन ११ फरवरी को होगा जिसमं मुख्य अतिथि एक्सिस बैंक के चेयरमेन आदर्श किशोर एवं कार्पोरेट ट्रेनर हिमांशु होंगे।