उदयपुर. शहर में पर्यटकों और आमजन को सार्वजनिक स्थलों पर जल्द ही शुद्ध पेयजल का एटीएम उपलब्ध होगा।
आरओ का यह पेयजल एक रुपए में दो लीटर तक उपलब्ध हो सकेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने हिंदुस्तान जिंक और रोटरी क्लब को तैयार किया है।
जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने जिंक प्रबंधन से बात की है, वहीं क्लब ने भी सहमति दी है।
दोनों शहर में सार्वजनिक चिकित्सालय, पर्यटक स्थलों और शहर के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर मोबाइल वैन चलाकर एक रूपए में दो लीटर आरओ पेयजल उपलब्ध कराएंगे।
यह पेयजल पेपर कप में पिलाया जाएगा। एक रुपए में चाहे जितना पानी पी सकेंगे, जबकि बोतल में यह दो लीटर की मात्रा तक उपलब्ध हो सकेगा। कोशिश है कि एक से दो माह में यह सुविधा शहरवासियों को उपलब्ध हो जाए।