उदयपुर,। युनिवर्सिटी रो$ड पर स्थित क्रिएटीव प्लाजा में नवनिर्मित रेस्टोरेंट झील १०० प*ीट लाउंज का शुभारंभ शुक्रवार को मुख्य अतिथि पारस ङ्क्षसघवी-अध्यक्ष उदयपुर चेम्बर ऑप* कॉमर्स ने किया। रेस्टोरेंट संचालक विवेक जैन ने बताया कि सहेली मार्ग, पंचवटी स्थित झील ऑल डे डाइनिंग की नई शाखा झील १०० प*ीट लाउंज का निर्माण विशेष रूप से विद्यार्थी एवं युवा वर्ग को ध्यान में रखकर कराया गया है। जो कि रेस्टोरेंट कम पार्टी हॉल की तर्ज पर डिजाइन किया गया है।
झील रेस्टोरेंट का शुभारंभ
Date: