वरिष्ठ नागरिक एवं नवनिर्वाचित पार्षदों का किया सम्मान
उदयपुर, हिरणमगरी सेक्टर 11 मित्र मंडल की ओर से बुजुर्ग एवं नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान एवं होली मिलन समारोह सेक्टर 11 स्थित पशुपति मंदिर गार्डन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. पवित्र चोधरी ने बताया कि समारोह में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें युवक – युवतियों ने होली के गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियॉ दी। इस अवसर पर क्षेत्र के नवनिर्वाचित पार्षद एवं विद्युत समिति के अध्यक्ष महेश द्धिवेदी , राजेश वैरागी, समाजसेवी दीपक बोल्या, चन्द्र कला बोल्या एवं क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों का उपरणना, शॉल, सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन मिनु नागौरी ने किया जबकि धन्यवाद हितेश जोशी ने दिया। इस अवसर पर घनश्याम सिंह भीण्डर, सुरेन्द्र धारवाल, कपील जैन, रणवीर सिंह राणावत, संजय लोढा सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं उपस्थित थी।