उदयपुर,। गणतंत्र दिवस की संध्या पर लेकसिटी प्रेस क्लब द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें क्लब सदस्यों के परिवार के बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर हर वर्ष दिए जाने वाले स्व. श्री कृष्ण मोहन खाब्या पुरस्कार राजेश वर्मा व स्व. श्री चन्द्रेश व्यास पुरस्कार कैलाश टांक को मुख्य अतिथि प्रत्यूष के संपादक पंकज शर्मा एवं समाजसेवी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डी.आई. खान ने प्रदान किए। इस अवसर पर बच्चों को भी पारितोषिक विततिर किए गए।
गणतंत्र दिवस पर महाराणा भूपाल स्टेडियम (गांधी ग्राउण्ड) में आयोजित प्रेस क्लब एकादश व जिला प्रशासन एकादश के मध्य खेला जाना वाला मैत्री मैच मुख्यमंत्री की यात्रा की तैयारियों की व्यस्तता के कारण नहीं हो पाया। बाद में पत्रकारों ने अध्यक्ष एकादश और महामंत्री एकादश की टीमे मैदान में उतारी। जिसमें लेकसिटी प्रेस क्लब के महामंत्री मनुराव की टीम विजेता रही। अध्यक्ष अख्तर हुसैन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ११३ रन बनाए, जवाब में उतरी महामंत्री मनुराव की टीम ने महज १४ ओवर में ११४ रन बनाकर अध्यक्ष एकादश को शिकस्त दी।