देशभक्ति के रंगों में रंगा उदयपुर का गणतंत्र दिवस समारोह
उदयपुर, / राष्ट्रगान की धुन के साथ ध्वजारोहण,कदम से कदम मिलाकर कदमताल करती परेड, विभिन्न राज्यों की रंग-बिरंगी वेषभूषा में सजे संवरे बालक-बालिकाओं द्वारा देशभक्ति गीत के साथ सामूहिक नृत्य तथा राजस्थान सरकार के फ्लेगशिप कार्यक्रमों की विकासपरक सजी-धजी झांकियों के आकर्षक प्रदर्शन से उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में आज आयोजित गंणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति के रंगों से रंग गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री तथा जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्चपास्ट की सलामी ली। परेड का नेतृत्व आर.आई.भंवरसिंह राठौड ने किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर(प्रशासन) बी.आर.भाटी ने जनता के नाम महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन किया।
मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों मे उल्लेखनीय सेवाओं एवं उपलब्धियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से 33 प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमालविया ने अपने उद्बोधन में आजादी के वीर सपूतों, शहीदों एवं सैनानियों को याद करते हुए कहा कि कृषि, चिकित्सा, शिक्षा के साथ-साथ सामजिक सेवाओं के क्षेत्र में सकारात्मक सोच और नई तकनीक अपना कर प्रदेश को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में आम जन की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है।
समारोह में पत्रकार ओम पुरबिया और फोटो जर्नलिस्ट ताराचंद गवारिया को भी सम्मानित किया गया