बांसवाड़ा/उदयपुर. शहर में राती तलाई कॉलोनी शिवमार्ग स्थित जलसंसाधन विभाग के एक जेईएन के घर पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों ने शनिवार को छापा मार कर करोड़ो की संपत्ति जब्त की। दिनभर चली जांच में करोड़ो रु. की संपत्ति व भूखंडों संबंधी इकरार नामे के कागजात मिले।
विभाग के आईजी टी सी डामोर के निर्देश पर धरियावाद में जल संसाधन विभाग के जेईएन मलखान सिंह के बांसवाड़ा स्थित निवास पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल के नेतृत्व में दल पहुंचा और उन्होंने छापे की कार्रवाई प्रारंभ की।
जांच दल ने मलखान सिंह के लिंक रोड स्थित पुल के समीप स्थित राज इंटरप्राइजेज, राज फर्नीचर, राज सर्विस सेंटर प्रतिष्ठानों पर छापे मारे। एसीबी को जेईएन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की सूचना मिली थी।
जांच दल ने एक-एक कर सामग्री व सामान खंगालना शुरू किया तो उन्हें परत दर परत संपत्ति संबंधी कागजात,नकदी आदि मिली। बाद में जांच दल ने मलखान सिंह के लिंक रोड स्थित पुल के समीप स्थित राज इंटरप्राइजेज, राज फर्नीचर, राज सर्विस सेंटर प्रतिष्ठानों पर छापे मारे।
इस दौरान एक दल ने उनके धरियावाद स्थित घर पर भी छापे की कार्रवाई जारी रखी। इस दौरान स्वतंत्र गवाह वरिष्ठ भू वैज्ञानिक अशोक कोठारी की मौजूदगी में पुलिस उपअधीक्षक विजेंद्र व्यास, जितेंद्र सनाडे, अख्तर खान, दिनेश मीणा,मुनीर, बाबूलाल नेहरा आदि ने छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया।
यह मिला संपति में बांसवाड़ा में उदयपुर रोड पर तीन मंजिला नवनिर्मित शोरूम, एक नर्सरी छह बीघा जमीन में, पीपलोद में तीन भूखंड, गढ़ी में एक भूखंड, नर्सरी के सामने तीन भूखंड, 45 तोला सोने के जेवर, 1.25 लाख कैश मिले हैं।
इसी प्रकार 22 बैंक खाते, एक लॉकर, राती तलाई में एक मकान, एक डंपर, ट्रैक्टर ट्रॉली, अल्टो कार, स्विफ्ट कार, बोलेरो जीप, चार मोटरसाइकिल, राज फर्नीचर के नाम से एक शोरूम और दशहरा गामड़ी गांव में 10 बीघा जमीन भी मिली है। जबकि धरियावाद में एक मकान, नौ बीघा जमीन, गाडियावास गांव में एक मकान, सलूंबर में एक भूखंड और एक लाख 35 हजार रुपए कैश मिले हैं।