सपने में हुआ प्रेमिका से झगड़ा, तो हो जाएंगे मालामाल!

Date:

dream-54e5856f8f01a_lजिस प्रकार ज्योतिष शास्त्र कुंडली के आधार पर भविष्य की गणना करता है, उसी प्रकार इसमें संकेतों की भी एक भाषा होती है। शरीर के संकेत समझकर उसके स्वस्थ या बीमार होने का अंदाजा लगाया जा सकता है, मौसम के संकेत जानकर अनुभवी लोग वर्षा की भविष्यवाणी करते हैं।

इसी तरह फलित ज्योतिष में संकेतों के आधार पर यह भविष्यवाणी की जाती है कि किसी व्यक्ति को कब धन प्राप्त होगा या कब हानि होगी। जानिए ऐसे ही कुछ खास संकेत।

1- अगर सपने में कोई व्यक्ति चाक पर मटका बनाता हुआ दिखाई दे तो यह संकेत है कि बहुत जल्द आपको धन की प्राप्ति होगी।

2- यदि कोई व्यक्ति सपने में किसी को चेक लिखकर देता है, तो उसे धन मिलता है। इस धन का संबंध विरासत से हो सकता है। यह व्यापार में वृद्धि का भी संकेत है।

3- अगर सपने में आप स्वयं को न्यायधीश के सामने देखें और निर्दोष साबित हो जाएं तो यह भी धन लाभ और यश प्राप्ति का संकेत है।

4- अगर बुधवार की रात्रि को सपने में कोई कन्या पीला पुष्प या पीले वस्त्र पहने दिखे तो यह शीघ्र विवाह या धन लाभ होने की ओर इशारा है।
5- यदि किसी व्यक्ति का सपने में अपनी प्रेमिका से विवाद हो जाए तो यह विरासत से धन प्राप्ति का संकेत माना जाता है।

6- सपने में सफेद या काले रंग का कुत्ता दिखाई दे और वह भूमि से अपना सिर रगड़े तो यह गुप्त धन प्राप्त होने की ओर इशारा है।

7- अगर सुबह कोई भिखारी द्वार पर भोजन मांगने आए तो उसे मना नहीं करना चाहिए। अगर वह कोई कन्या हो तो उसे यथाशक्ति भोजन के साथ धनराशि भी देनी चाहिए। यह अटके हुए धन की प्राप्ति या अचानक धन प्राप्ति कराता है। सपने में कोई भिखारी आपके द्वार पर भोजन करता दिखे तो उसका भी यही फल है।

8- जो व्यक्ति सपने में गेहूं की फसल पकी हुई देखता है, उसके शीघ्र ही धनवान होने की संभावना होती है।

9- सपने में अगर दाहिने हाथ पर सफेद रंग का सांप काट ले, तो यह भी धन की प्राप्ति का शुभ संकेत है।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related