राजस्थान दिवस के आयोजन को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

Date:

उदयपुर, राजस्थान दिवस २०१५ के भव्य आयोजन को लेकर मुख्य सचिव सी.एस.राजन की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में वरिष्ठ अधिकारी एवं जिला कलक्टर्स से विस्तृत विचार विमर्श हुआ।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी. महान्ती, पर्यटन प्रमुख शासच सचिव शैलेन्द्र अग्रवाल, उदयपुर से संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा, जिला कलक्टर आशुतोष पेडणेकर, पर्यटन उपनिदेशक सुश्री सुमिता सरोच मौजूद रहेे।
मुख्य सचिव सी.एस.राजन ने कहा कि २४ से ३० मार्च तक होने वाले इन आयोजनों को लोक रूचि आधारित बनाया जाए। कार्यक्रमों में लोक नृत्य-लोक कलाओं एवं प्रतियोगिताओं को शामिल करें ताकि अधिकाधिक जन भागीदारी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि खेलकूद, झांकियां, मशाल, दौड आदि कार्यक्रमों में भी जनप्रतिनिधियों एवं आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इसके लिए अधिकारीवर्ग अपने तजुर्बे एवं श्रेष्ठ कार्यकुशलता का परिचय दें।
कार्यक्रमों का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार हो मनोरंजन से ओत-प्रोत कार्यक्रमों का चयन करें, साथ ही विविध अग्रणी संगठनों एवं गणमान्य लोगों की भागीदारी को प्राथमिकता दी जाए।
राजस्थान दिवस के आयोजन मूल रूप से २४ से ३० मार्च तक होंगे जिनमें तहसील, जिला, संभाग व राज्य स्तर पर आयोजन होंगे। इन सबके साथ ही ग्रामीण हाट, भक्ति संगीत, आतिशबाजी, प्रदर्शनी, क्राफ्ट बाजार का आयोजन भी जिला स्तर पर किया जायेगा। हर संभाग से एक श्रेष्ठ आकर्षक थीम आधारित झांकंी राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदर्शन के लिए भेजी जायेगी। साथ ही १७ मार्च से‘‘रन फॉर राजस्थान‘‘ के आयोजन किये होंगे। २४ मार्च को तहसील स्तर से मशाल रवाना होगी जो तहसील, जिला, संभाग स्तर पर होकर राज्य स्तर तक भेजी जायेगी। साथ ही खेलकूद के विविध आयोजन होंगे जिसमे प्रथम सप्ताह में जिला, द्वितीय सप्ताह में संभाग एवं इनमें विजेता रही टीमे राज्य स्तरीय खेलकूद में शामिल होगी।
कार्यक्रमों के लिए नॉडल पर्यटन विभाग रहेगा। अधिकाधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से खेलकूद में ग्रामीण खेलकूद यथा रस्सा कस्सी, कुश्ती, सितोलिया, दौड, रूमाल झपट्टा, गिल्ली डंडा आदि को शामिल किया जायेगा। ये खेलकूद २५ फरवरी से आरंभ होकर ५ मार्च तक चलेंगे। खेलकूद में टीएडी खेलकूद छात्रावासों एवं विद्यालयों से भी बच्चों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

just what makes hot older male gay therefore special?

just what makes hot older male gay therefore special?there...

How to obtain the perfect cuckold dating site

How to obtain the perfect cuckold dating siteLooking for...