उदयपुर | नगर निगम के महापौर चंद्रसिंह कोठारी ने कहा है कि विश्व के खूबसूरत शहरों में शुमार उदयपुर के सौंदर्य को निखारने में आर्किटेक्चर कॉलेज की प्रतिभाओं का सहयोग लिया जाएगा।
कोठारी शहर में आशापूर्णा ग्रुप द्वारा संचालित बुद्धा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में आर्किटेक्चर विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अर्किफेस्ट-2015 प्रदर्शनी के समापन अवसर पर संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्थानीय आर्किटेक्ट प्रतिभाओं के इंजीनियरिंग कौशल को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से शहर के पुननिर्माण के विभिन्न प्रोजेक्ट्स में उपयोग में लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इन विद्यार्थियां के कौशल का मोतीमगरी के पुनर्निर्माण, सेक्टर ग्यारह सामुदायिक भवन के पुनर्निर्माण तथा सेक्टर चार में बनने वाले एम्फिथिएटर के निर्माण में लिया जा रहा है।
समारोह में संस्था के रजिस्ट्रार हेमंत चौबीसा, डीन संजीव गुप्ते तथा विभाग प्रमुख जयदीप व्यास उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्था के रजिस्ट्रार हेमंत चौबीसा, जयदीप व्यास व विद्यार्थियों ने नगर निगम को पचपन हजार रुपये का चेक भेंट किया व बताया गया कि इस राशि का उपयोग सूरजपोल चौराहे पर सौर ऊर्जा पेनल लगवाते हुए रौशन करने के उपयोग में लिया जाएगा।
लेकसिटी के सौंदर्य को निखारने में लेंगे आर्किटेक्ट प्रतिभाओं का सहयोग – कोठारी
Date: