मेरा विश्व कीर्तिमान मेरे देश भारत के नाम -भक्ति शर्मा

Date:

हिन्दुस्तान जिक ने ऑपन वाटर तैराकी की विश्व चैम्पियन भक्ति शर्मा को किया था प्रायोजित

Bhakti Sharma with HZL CEO Akhilesh Joshi
उदयपुर। भारत की बेटी हो कर अन्टार्कटिक महासागर में तैर कर विश्व रिकार्ड बनाने पर मुझे गर्व है। मैने ब्रिटिश तैराक चैम्पियन लुईस गॉर्डन पुग एवं लीन कॉक्स के बाद इस महासागर में विश्व किर्तीमान बनाया है साथ ही लीन कॉक्स का १२ वर्षो बाद रिकॉर्ड तोडकर देश का नाम रोशन किया है।
f1ये बात भक्ति शर्मा ने विश्व रिकार्ड बनाकर वापसी के बाद हिन्दुस्तान जिंक में आयोजित प्रेस वार्ता मे पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही।
भक्ति ने इस मौके पर अपने अनुभव बांटते हुए कहा कि १० जनवरी, २०१५ को १ डिग्री तापमान में बर्फीले पानी में बिना किसी सहायता के पानी में उतरना ही एक चुनौती थी लेकिन हौंसले से और सभी भारतवासियों की शुभकामनाओं से यह संभंव हो पाया है। इस चुनौती को पुरा करने के लिए पानी में उतरने से पहले मैने देश और देशवासियों को याद किया जिससे मुझे हिम्मत मिली। महासागर में बर्फ के तैरते टुकडों और साथ ही समुद्री जीवों के बीच, अपनी राह बनाते हुए १.४ मील की दूरी को पार किया। पानी में नमक की मात्रा अधिक होने के कारण शरीर को बर्फीले पानी में तैरने के लिए अभ्यास के दौरान से कही गुना अधिक परिश्रम करना पडा। पानी मे बर्फ को हटाने और समुद्री जीव जैसे लेपर्ड सील उस क्षेत्र में ना हो इसके लिए वहां जहाज की मदद भी ली गयी। अन्टार्कटिक महासागर में बिना अभ्यास किये ही मैं पहली बार मे ४१.१४ मिनट में १.४ मील तक तैर कर दो वल्र्ड रिकॉर्ड बना पायी जिसमें सबसे कम उम्र की विश्व में पहली और सबसे लम्बी दूरी की तैराकी का विश्व रिकॉर्ड कायम किया।
भक्ति ने अपनी इस उपलब्धी में हिन्दुस्तान जिंक का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कीर्तिमान हिन्दुस्तान जिंक की हौसलाअफजाई के बिना संभव नही था। भक्ति ने अपने परिजनो, देशवासियों सहित उदयपुरवासियों का खासतौर पर आभार व्यक्त किया। भक्ति ने अपने इस किर्तीमान के दौरान कुदरत के रोमाचंक अनुभव को बांटते हुए बताया कि महासागर मे तैरने के दौरान एक पैंग्वीन ने भी उसका साथ दिया और वो पैंग्वीन भी पुरी दूरी तय करने तक भक्ति के साथ तैरता रहा जो कि आश्चर्यजनक था।
प्रेसवार्ता में प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिलेश जोशी ने कहा कि हमें बेहद खुशी है कि भक्ति शर्मा ऑपन वाटर तैराकी में सुनहरे अक्षरो में नाम कर दिया है। यह कीर्तिमान इसलिए भी विशेष है कि यह एक भारत की बेटी ने बनाया है। इस कीर्तिमान से भारत की लाखों बालिकाओं को तैराकी को खेल के रूप में अपनाने के लिए लिए प्रोत्साहन मिलेगा। अखिलेश जोशी ने बताया कि हिन्दुस्तान जि$ंक भारत की तैराकी में ऑपन वाटर तैराकी इण्टरनेशनल चैम्पियन भक्ति शर्मा को एक वर्ष के लिए बालिकाओं में तैराकी को प्रोत्साहित करने के लिए प्रायोजित करेगा। इस एक वर्ष के दौरान भक्ति शर्मा उदयपुर से १० बालिकाओं को तैराकी क्षेत्र में तैयार करेंगी।
भक्ति शर्मा हिन्दुस्तान जिंक के सामाजिक सराकारों से जुड कर भारत में वंचित बच्चों मे शिक्षा,स्वास्थ्य, सुपोषण के प्रति जागरूकता अभियान ‘खुशी‘ और ग्रामीण महिला सशक्तिकरण के लिए ‘सखी‘ अभियान से जुडेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Dolphin’s Pearl Demonstration Play Free Slot Game

PostsPaytable: RTP Earnings & Insane SymbolClaim Totally free Spins,...

Enjoy Highroller Whales Pearl On the internet Free

BlogsDolphin’sulfur Pearl – Gebührenfrei & Ohne Eintragung AufführenReel LeadersAdded...

Whales Pearl Deluxe 10 Demonstration Enjoy Slot Game 100% Totally free

Today, it’s time and energy to display my personal...

Dolphin’s Pearl Trial Gamble Totally free Ports during the Great com

ContentPicture and you may Theme from Dolphin’s PearlDolphin’s Pearl...