उदयपुर। आपने रूपए देने वाले एटीएम तो देखे हैं, लेकिन सरस डेयरी 24 घंटे दूध देने वाले एटीएम (एनी टाइम मिल्क मशीन) लगाने जा रही है।
उदयपुर से इस सेवा की शुरूआत होगी। उदयपुर डेयरी ने प्रस्ताव बनाकर जयपुर भेज दिया है। मशीन लगाने के लिए सरस ने बिटा सहित अन्य कंपनियों से संपर्क साधा है।
डेयरी अधिकारियों के अनुसार पहले मशीन में दूध की व्यवस्था की जाएगा। इसके बाद सरस की छाछ, दही, लस्सी और अन्य उत्पाद भी इस एटीएम के जरिए मिल सकेंगे।
मशीन में एक समय में 180 लीटर दूध रखने की क्षमता है। एक मशीन की लागत लगभग 3 लाख रूपए आएगी। अभी इस तरह की मशीन पड़ोसी राज्य गुजरात में लगी हैं। इसे देखने जल्द ही डेयरी के अधिकारी वहां जाएंगे।
यूं करेगी काम
दूध वाली मशीन बैंक के एटीएम की तरह ही काम करेगी। इस पर स्क्रीन और रूपए रखने का ब्लॉक होगा। जैसे ही रूपए ब्लॉक में रखे जाएंगे, निर्देशिका खुल जाएगी।
ग्राहक आर्डर करेगा और उत्पाद नोट की तरह निकलकर ग्राहक के सामने होगा। यह मशीन सिक्के, नोट और स्मार्ट कार्ड स्वीकार करेगी। अगर ग्राहक ने 100 रूपए का नोट डाला है और उत्पाद की कीमत 50 रूपए है तो मशीन 50 रूपए लौटा देगी।
शहरवासियों के लिए यह बहुत अच्छी सुविधा होगी। अगर पहली मशीन से बिक्री अच्छी रही तो शहर में और भी मशीन लगा दी जाएगी।
जीवन प्रभाकर, एमडी, सरस उदयपुर डेयरी |