Udaipur . दरगाह कमेटी अध्यक्ष असरार अहमद खान की अगुवाई में मंगलवार को अल्पसंख्यक मामलात मंत्रालय के सयुक्त सचिव श्री राकेश मोहन के हाथों प्रथम बायोमेट्रीक कर्मचारी उपस्थिती सयंत्र का शुभारंभ हुवा।
एक दिवसीय दौरे पर अजमेर आए राकेश मोहन की अध्यक्षता में दरगाह गेस्ट हाउज में बैठक का हुई। बैठक में अध्यक्ष असरार अहमद खान को सयुक्त सचिव को मौजूदा गतिविधीयों की जानकारी दी। इस पर श्री राकेश मोहन ने कमेटी के पिछले दो वर्षाे के कार्यो की सराहना करते हुए भविष्य में कमेटी से बेहतर कार्य की उम्मीद की। इसके बाद राकेश मोहन ने दरगाह शरीफ में हाजरी दी और मजार शरीफ पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए। जियारत के पश्चात् श्री राकेश मोहन ने नुजूर आफिस में लगी प्रथन बायोमेट्रीक उपस्थिती मशीन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर दरगाह कमेटी सदस्य चौधरी वहाज अख्तर,खान मोहम्मद सईद, नाजिम अशफाक हुसैन सहीत समस्त दरगाह कमेटी स्टॉफ उपस्थित रहा। इसके साथ ही दरगाह नाजिम की तरफ से सयुंक्त सचिव का दस्तार कर स्वागत किया गया।
अजमेर दरगाह कमेटी में हुवा बायोमेट्री उपस्थिती का शुभारंभ
Date: